कार्यक्रम में पधारे करीब 392 बुजुर्गों को विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा ने मोमेंटो भेंट किया

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 नवम्बर 2022 : सासाराम। जूनियर संत पॉल स्कूल के विद्यार्थियों ने रविवार की शाम विद्यालय के प्रांगण में ” ग्रैंड पैरेन्ट्स डे ” का आयोजन कर अपने बुजुर्ग दादा – दादी एवं नाना – नानी के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । इस अवसर पर यहाँ के नन्हें- मुन्ने छात्र- छात्राओं ने वंदना, समूह – गान, समूह नृत्य और हास्य- व्यंग्य सहित मनोरंजन से भरपूर नाटक झोलाछाप नेताजी की प्रस्तुति देकर खूब वाह – वाही बटोरी।

     सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के चेयरमैन डॉ एस पी वर्मा, प्रबंधक रोहित वर्मा, प्राचार्या आराधना वर्मा एवं जूनियर संत पाॅल स्कूल की प्राचार्या वीणा वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। तत्पश्चात डाॅ एस पी वर्मा ने कहा कि बुजुर्ग दम्पतियों के सम्मान में बच्चों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से समाज में अच्छा संदेश जाता है। यहाँ के विद्यार्थियों को पढ़ाई- लिखाई के साथ अपने बड़े - बुजुर्गों एवं माता - पिता तथा भाई-बहन के प्रति स्नेह व सम्मान की बातें भी बतायी जाती है।  वहीं, जूनियर संत पाॅल स्कूल की प्राचार्या वीणा वर्मा ने कहा कि नयी पीढ़ी को ग्रैंड पैरेन्ट्स की भावनाओं को समझने के लिए इस विद्यालय में हर वर्ष ग्रैंड पैरेन्ट्स डे का आयोजन किया जाता है। परिवार के लिए बच्चों के माता-पिता अगर वृक्ष हैं तो बुजुर्ग दम्पति उनके जड़ ( रूट ) हैं। इनका सम्मान करना हम सभी का परम कर्तव्य होना चाहिए। 

तत्पश्चात नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना वक्रतुण्ड महाकाय … पर अनन्या,शिविका,वात्सल्य,आकृति, सृष्टि एवं अनन्या राज ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। स्वागत – गान जैसे सूर्य की किरण… डांडिया नृत्य, दादा – दादी के ऊपर लिखे गीत…आज संडे है…एवं देशभक्ति गीत पर नन्हें बच्चों ने खूब ठुमके लगायें। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हास्य-व्यंग्य व मनोरंजन से भरपूर नाटक ” आ गये झोलाछाप नेताजी ” रहा। जिसपर मानिक,उत्कर्ष मल्होत्रा,विवान सिंह, सार्थक सिन्हा,अराध्या,राधा नंदिनी, सृष्टि वर्मा,अंशिका,रिद्धि,श्रेया,शौर्या, आर्शिका,दीक्षा,आरवी,राध्या रंधीर, अनन्या,सोनाक्षी,संकल्प,आदित्य राज,प्रियांशु,आदित्य सिंह,कृष राज, अभयानंद एवं अभिषेक राज ने अपनी कुशल संवाद अदायगी और उत्कृष्ट अभिनय क्षमता से अभिभावकों एवं दर्शकों को खूब हँसाया। अन्य बाल कलाकारों में राध्या, दर्पण,साक्षी, अनमोल, सिद्धि, आशुतोष,अविनाश, सृंजय, चांदनी, अराध्या सोनी, शालिनी, आर्या, चेतन, शिवानी, अद्विका, विंध्यवासिनी, उत्तम, रौनक, प्रांजल, श्रेयांस, निधि, पूर्वी, समीक्षा, संगिनी, इशान, ट्विंकल, सुप्रिया, रिया, अनन्या पांडेय, सौम्या सोनी, जया, आरोही, अर्थ रंजन, अनन्या, रूहान, रिद्धि, अद्विक, अराध्या, शैशा, परमीत, तन्नु, संस्कृति, अनिका, अक्षत, प्रियम, उदित एवं अथर्व ने खूब ठुमके लगाकर खूब तालियाँ बटोरी। मंच संचालन हर्ष, ऐश्वर्या, अदिति एवं श्रेया ने किया।

इस भव्य कार्यक्रम का अंत राष्ट्रीय गान जन- गण- मन… से हुआ। जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र- गान के सम्मान में खड़े होकर समवेत स्वर में गाया। आगत बुजुर्ग दम्पतियों अवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या आराधना वर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network