विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रमंडलीय आयुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक|

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के कार्यालय कक्ष में आगामी 01 जनवरी 2021 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर ज़िले के मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को एक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। आयुक्त ने उपस्थित सभी राजनीति दलों के नेताओं से मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को पारदर्शिता के साथ त्रुटि रहित बनाएं। अगर सूची पुनरीक्षण में अनियमितता बरती जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जोर देते हुए प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि वंचित वर्ग के पात्र व्यक्तियों, युवाओं एवं कम लिंगानुपात वाले मतदान केंद्रों पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करें तथा आगामी 10 जनवरी को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस पर सभी बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाएं। वहीं डीएम ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 1 से 11 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य संपन्न कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मतदाताओं की मृत्यु होने या दूसरी जगह स्थानांतरित होने से संबंधित दोबारा प्रविष्ट नामों की जांच कर सूची से हटाने का कार्य प्राथमिकता से करें। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं विशेषकर युवा महिलाओं के नाम जोड़ने, मृत एवं स्थानांतरित निर्वाचकों का सत्यापनोपरांत नाम विलोपित करने का कार्य किया जाएगा तथा सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि अपने बीएलए के माध्यम से पुनरीक्षण कार्य मे सहयोग करें जिससे अधिक-से-अधिक मतदाता सूची की खामियों को दूर किया जा सके। बैठक के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, लोजपा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, एनसीपी जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, बीएसपी जिलाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, कमलेश तिवारी, सुनील तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network