रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : डेहरी ऑन सोन । बुधवार को सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत जिले में लगातार चल रहे 17 सितंबर से मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के जन्मोत्सव पखवाड़े में श्री नरेंद्र मोदी जी के जनसेवा के 20 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चिकित्सा प्रकोष्ठ के बैनर तले डिहरी के पाली रोड की स्थिति आई एम ए हॉल में मेगा चिकित्सा एवं जाँच शिविर का शुभारंभ किया गया। बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता के जिलासंयोजक डॉ नवीन नटराज और संचालन जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार,पूर्व विधायक ई0 सतनारायण सिंह, जिला महामंत्री सह अभियान प्रभारी विजय सिंह,जिलामहामंत्री शशिभूषण प्रसाद, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ0 अनिल कुमार सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कन्हैया सिंह, मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नारायण चौधरी, नगर महामंत्री कुँअर सिंह, प्रभातशेखर सिंह नगर उपाध्यक्ष राजीव सिंह ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष आनंद पांडे डेहरी प्रखंड भाजयुमो अध्यक्ष रवि सिंह महामंत्री संतोष सिंह भाजयुमो नगर अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि विश्व पटल पर ऐतिहासिक कार्य किए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी चिकित्सा के क्षेत्र में भारत के इतिहास ही नहीं बल्कि विश्व के इतिहास पटल पर हमारे वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में जिन जिन ऐतिहासिक कार्यों को किया है वह विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। पूर्व विधायक ई0 सत्यनारायण सिंह ने कहा कि भारत विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जहां गरीब से गरीब व्यक्ति भी माननीय प्रधानमंत्री के सोच एवं कर्तव्यपरायणता के चलते आज देश के बड़े से बड़े चिकित्सालयों में भी वह निशुल्क रूप में अपनी इलाज करा रहा है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ0 नवीन नटराज ने कहा कि सरकार की नीतियों से चिकित्सा की महत्व को जितनी बारीकी से हमारे प्रधानमंत्री जी ने समझा एवं परखा है पूर्व के किसी भी माननीय प्रधानमंत्री से चिकित्सा क्षेत्र में इस तरह की अमूलचुक परिवर्तन नहीं कर पाए। आज चिकित्सालय में विशेषकर सरकारी चिकित्सालयों में जो सुविधाएं प्राप्त हो रही है वह आम जनों के सोच से भी परे है आज देश के प्रत्येक प्राथमिक केंद्र से लेकर उप प्राथमिक केंद्र तक सुदूर ग्रामीण इलाकों में सुयोग्य चिकित्सा सेवा देने में तत्पर है। इस रोना काल में जो चिकित्सकों का सुरक्षा एवं जितना मान सम्मान देने का काम किया। वह कभी भुला नहीं जा सकता है। इस चिकित्सा शिविर में आए अनुभवी चिकित्सक का डॉ0 बी बी राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अमिताभ सिंह,मनोचिकित्सक विशेषज्ञ डॉ0यू0के0सिन्हा,डॉ0जे0एस0 कश्यप, डॉ0मनोज पांडे,डॉ0सौरभ, डॉ0अभिषेक, डॉ0मनोरंजन,डॉ0अमित सिंह, डॉ कुणाल आदि सम्मानीय चिकित्सकों का अंगवस्त्रम फूल माला से चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ0 नवीन नटराज के द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network