सुशील मोदी बोले-बिहार सरकार को प्रयास करना चाहिए कि इस योजना के अन्तर्गत भागलपुर में भी एक टेक्सटाइल पार्क बने।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 अक्टूबर 2021 : पीयूष गोयल ने कहा कि एक पार्क को तैयार करने में करीब 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. यह पार्क करीब 1000 एकड़ में फैला होगा। पीयूष गोयल ने साथ ही कहा कि आरओएससीटीएल के लिए योजना 2019 में लॉन्च हुई थी, जिसे 2024 तक बढ़ा दिया गया है। इससे टेक्सटाइल क्षेत्र में निर्यात को लेकर उत्साह है।नई दिल्ली/पटना, 06 अक्टूबर। केन्द्रीय कैबिनेट कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए मित्रा स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत पूरे देश में 7 मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क तैयार किए जाएंगे।  इनके निर्माण में अगले 5 सालों में करीब 4500 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अनुराग सिंह ठाकुर ने मीडिया को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मित्रा स्कीम की जानकारी दी। इससे टेक्सटाइल और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र को अहम बढ़त मिलेगी। पीयूष गोयल ने कहा कि कपड़ा उद्योग में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सात प्रमुख फैसले लिए हैं। इनमें से छह फैसले पहले ही किए जा चुके हैं, बुधवार को इस उद्योग के लिए सातवां फैसला लिया गया। पीयूष गोयल ने कहा कि कपड़ा उद्योग के लिए पीएम मित्रा स्कीम  की शुरुआत से टेक्सटाइल सेक्टर को बहुत मदद मिलेगी। वर्तमान में कपड़ा उद्योग इंटीग्रेटेड नहीं है। इसमें प्रोडक्शन कहीं और होता है, कच्चा माल कहीं और से आता है और उत्पादन कहीं और होता है। इस वजह से इसकी कॉस्टिंग काफी बढ़ जाती है। टेक्सटाइल पार्क की मदद से कपड़ा उद्योग के लिए सारा काम इंटीग्रेटेड हो जाएगा। सरकार इस उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 5 एफ कॉन्सेप्ट पर काम कर रही है। केन्द्रीय मंत्री के मुताबिक सात टेक्सटाइल पार्क के लिए 10 राज्यों ने रूचि  दिखायी है। इस पार्क के तैयार होने पर 7 लाख प्रत्यक्ष  और 14 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे। एक पार्क को तैयार करने में करीब 1700 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और यह पार्क करीब 1000 एकड़ में फैला होगा। पीयूष गोयल ने कहा कि ये टेक्सटाइल पार्क राज्य के ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड एरिया में बनाए जाएंगे। ग्रीनफील्ड मित्रा पार्क  को 500 करोड़ की और ब्राउनफील्ड ग्रीनफील्ड मित्रा पार्क को 200 करोड़ की मदद दी जाएगी। यहां काम करने वाले वर्कर्स को भी तमाम सोशल सिक्यॉरिटी का उचित लाभ मिलेगा। उधर बिहार के पूर्व उप मुख्य मंत्री  एवं सासंद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भागलपुर में मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए प्रयास करे बिहार सरकार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network