आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 सितम्बर 2022 : सासाराम : जिला पदाधिकारी रोहतास श्री धर्मेंद्र कुमार के द्वारा प्रथम सोमवारीय समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें अपर समाहर्ता रोहतास श्री चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री अनिल कुमार पांडेय ,के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रथम सोमवार की बैठक में आपूर्ति शाखा, आईसीडीएस,विधि शाखा, सामाजिक सुरक्षा, लोक शिकायत, परिवहन, निर्वाचन ,राजस्व, निबंधन, आपदा,श्रम ,उत्पाद ,सांख्यिकी, वाणिज्य कर, मत्स्य, उद्योग ,सहकारिता ,महिला हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई , कारा सेवाएं एवं जिला अंतर्गत अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारियों द्वारा कराए जा रहे विभागीय कार्यों से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित किया गया । समीक्षा उपरांत जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए ।

उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों में कराए जा रहे कार्यो यथा मतदाता सूची से संबंधित मतदाताओं के आधार नंबर को जोड़ने तथा अन्य समस्याओं के संबंध में विहित प्रपत्र में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित कराना सुनिश्चित करेंगे।

आई टी मैनेजर रोहतास को निर्देश दिया गया कि लोक सेवा के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे ।

जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि गोदाम निर्माण कराए जाने के संबंध में गोदामों की सूची जिसमें भूमि की उपलब्धता तथा भूमि विवाद से संबंधित आवेदन है,अपर समाहर्ता रोहतास को अविलंब उपलब्ध कराते हुए लंबित गोदामों का निर्माण कार्य प्रारंभ कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि जिन 22 गोदामों का निर्माण कार्य अपूर्ण है, के संबंध में संबंधित कार्यकारी एजेंसियों के साथ बैठक बुलाकर उसे समय पूर्ण करवाना सुनिश्चित करेंगे।

जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि फसल सहायता योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन पत्र प्राप्त हुए उसका ससमय निष्पादन करवाना सुनिश्चित करें।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रोहतास को निर्देश दिया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास को अविलंब सत्यापित कराते हुए प्राप्त राशि को समय भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे ।

सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश दिया गया की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत वार शिविर का आयोजन करने हेतु सभी स्थानीय लोगों जनप्रतिनिधियों के बीच विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए आगामी बुधवार/ बृहस्पतिवार के दिन तिथि निर्धारित कर कैंप का आयोजन करेंगे तथा इससे संबंधित एक बैठक करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया गया कि अंतरजातीय विवाह करने वाले आवेदक को अनुदान की राशि उपलब्ध कराए जाने से संबंधित विभागीय मार्गदर्शिका को स्थापित करते हुए उस के आलोक में अग्रतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को निर्देश दिया गया कि cwjc एवम MJC से संबंधित मामलों में विशेष निगरानी करते हुए तथा उसमें पारित आदेशों का अनुपालन भी करवाना सुनिश्चित करें।

महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया गया कि उनके विभाग के द्वारा जितने भी रोजगार योजना के तहत आवेदन पत्रों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा स्वयं भी सभी का सत्यापन करना सुनिश्चित करें कि क्या वास्तव में रोजगार प्रारंभ किया गया है अथवा नहीं ?

अपर समाहर्ता रोहतास एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रोहतास को निर्देश दिया गया कि जाति आधारित गणना का कार्य समय पूर्ण कराए जाने हेतु दिनांक 07.092022 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन करें जिसमें सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी ,एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भाग लिया जाएगा।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया गया की नगर पालिका/ नगर पंचायत एवं नगर परिषद के चुनाव से संबंधित evm मशीन का flc ka कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network