पहाड पर पीएचइडी के काम की जांच कमेटी गठित

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 फरवरी 2022 : नौहट्टा । स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर बीडीसी की बैठक प्रखंड प्रमुख रानी देवी की अध्यक्षता मे मंगलवार को किया गया।संचालन बीपीआरओ ओमप्रकाश ने की । जिसमे पेयजल संकट को दूर करने के लिए सभी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। सदस्यों ने पीएचइडी के अधिकारियो को जमकर खिचाई कर दी। सदस्यों ने कहा कि पीएचइडी के द्वारा कही भी पेयजलापूर्ति ठिक से नही होती सिर्फ कागजी प्रक्रिया की जाती है। भदारा पंचायत के बरैचा तिलोखर पंचायत के वार्ड नंबर एक व दो मे स्थिति काफी खराब है। सदस्यों ने कहा कि प्रखंड हर वर्ष पेयजल संकट से जुझता है। पेयजव संकट कही कही प्रारंभ हो गया है। धीरे धीरे पुनः जलसंकट गंभीर हो जाएगी। बीपीआरओ ने पंद्रह मार्च तक सारा काम को पुरा करने का निर्देश दिया। मनरेगा के द्वारा तालाब खुदवाने पौधारोपण करवाने की जानकारी दी गयी। पशु सेड का निर्माण के बाद पैसा नही मिलने तथा जीओ टैग करने के बाद काम शुरू नही होने का मुद्दा सदस्यों ने उठाया।लोहिया स्वच्छ बिहार के ओर से नौहट्टा व दारानगर मे ठोस तरल व अवशिष्ट प्रबंधन की जानकारी दी गयी। बताया गया कि पंचायत मे सार्वजनिक स्थानों पर डस्टबीन लगेगा तथा नाली के पानी के लिए सोख्ता निर्माण किया जाएगा। बिजली बिल मे अनियमितता का मुद्दा उठाया गया। कोरोना काल का बिल का सूद माफ करने का प्रस्ताव पारित किया गया।आवास योजना मे नौकरी वाले को आवास मिल रहा है झोपड़ी वाले का नाम काट दिया गया। बिचौलियों के माध्यम से अब भी रिश्वत ली जा रही है। योग्य लोगो का नाम काटा गया है। आवास संबंधित अधिकारी से गायब होने का स्पष्टीकरण मांगने का प्रस्ताव ली गयी।आवास की जांच के लिए निगरानी कमेटी की गठन का प्रस्ताव पारित किया गया। जमीन की मापी की समस्या है। किसानों के जमीन सोन हो गया है। जमीन का मुआवजा मिले या निजी जमीन से बालू बेचने की अनुमति दी जाए।मौके पर उपप्रमुख रविंद्र राम, जिप सदस्य सुदामा राम, मुखिया नासरीन जहां, सविता देवी, अरूण चौबे, भोला चेरो, तेतरी देवी उमा चंद्रवंशी,, सलमा खातुन, कौशल्या देवी, राम प्रवेश पासवान, योगेंद उरांव,बीडीसी डाक्टर प्रतिभा चौबे, बीरू उरांव, राजेश यादव, कृष्णा यादव, अमीता देवी सुनील राम उदय नारायण महतो, एसआई पवन कुमार सिंह थानाध्यक्ष मंगल सिंह,सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय सीमा कुमारी, डाक्टर मुकेश कुमार, जेई बबलू कुमार ठाकुर, ईश्वर कुमार, बसंत कुमार, उम्मत रसुल, छन्नेलाल, रविंद्र तिवारी आदि थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network