रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 09 अप्रैल 2021 : सासाराम। बढ़ती गर्मी से उपजे पेयजल संकट से निपटने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।इसके लिए जिला मुख्यालय के स्थित पीएचइडी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। एसडीएम मनोज कुमार ने बताया की इसके लिए पीएचइडी के कनीय अभियंता मुकेश कुमार व सासाराम नप के प्रबंधक अमित सहाय को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है । शहरवासी अपनी पेयजल संबंधी शिकायत कंट्रोल रूम के नंबर 8544428995 व 06184222157 पर दर्ज करा सकते हैं ।ये कंट्रोल रूम सुबह के छः बजे से लेकर शाम के छः बजे तक खुला रहेगा । जिसके लिए कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। कर्मचारी प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित कर नोडल अधिकारी के माध्यम से उन्हें निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही प्राप्त शिकायतों व की गयी करवाई के संबंध में वरीय अधिकारीयों को प्रतिदिन रिपोर्ट भी देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network