1868 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गुरुवार से होगा धान अधिप्राप्ति

सासाराम। जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक की गई। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति के लिए 210 पैक्स एवं दस व्यापार मंडल का चयन किया गया है। वहीं 37 डिफॉल्टर पैक्सों को उनके निकटतम पैक्स से जोड़ा गया है। जिनके द्वारा धान अधिप्राप्ति की जाएगी। इस दौरान राइस मिलों का पंजीकरण करवाने एवं संबंधित डीसीएलआर से उसका भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण जिला कृषि पदाधिकारी के स्तर से किया जाएगा। उन्होंने किसानों के पंजीकरण में तेजी लाने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर की मदद लेने एवं कार्यालय के ऑपरेटर को सक्रिय रखने को कहा। धान अधिप्राप्ति के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी रहेंगे। वहीं पैक्स एवं व्यापार मंडल का भौतिक सत्यापन संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा प्रत्येक सप्ताह में किया जाएगा। साथ हीं सभी एसडीओ द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र के पैक्स गोदाम एवं सीएमआर गोदाम का जांच किया जाएगा तथा जांच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने कहा कि धान देने वाले किसानों को राशि उपलब्ध होते हीं 48 घंटों के अंदर भुगतान होना चाहिए अन्यथा लेटलतीफी होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। धान की अधिप्राप्ति 1868 रुपये प्रति क्विंटल कि दर से जिले में गुरुवार से शुरू की जाएगी जिसके लिए सभी तैयारियां संपन्न करा ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network