रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 21 मार्च 2021 : सासाराम। बिहार पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के दुसरे चरण की लिखित परीक्षा रविवार को जिले के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए सासाराम में 12 एवं डेहरी में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्षद द्वारा निर्धारित परीक्षा समय के आधे घंटे पूर्व ही लगभग सभी अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें। जहां सघन जांच के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। अभ्यर्थियों को प्रवेश-पत्र के साथ अपना एक पहचान पत्र, फोटो एवं बाॅल पेन ले जाने की इजाजत रही तथा परीक्षा केन्द्र के बाहर हीं परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,बैग आदि को जमा कराया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 4 बजे तक चली। इस दौरान जिले के किसी भी परीक्षा केंद्र से खबर लिखे जाने तक किसी भी तरह के कदाचार की सूचना नहीं मिली। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर प्रर्याप्त पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी तथा परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई गई। जहां परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति मिली। वहीं पूरे परीक्षा अवधि के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का वरीय अधिकारी मुआयना करते नजर आए। दूसरी ओर परीक्षा को देखते हुए यातायात सुविधा भी सुचारू रूप से जारी रखने के लिए शहर के मुख्य चौक चौराहों पर विशेष पुलिस बल की तैनाती रही तथा आवश्यक कार्यों में लगे वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network