रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन रोहतास जिला के सभी कार्यपालक सहायकों ने ओझा टाउन हॉल के प्रांगण में निर्धारित धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया। कार्यपालक सहायकों अपनी 8 सूत्री मांगों की पूर्ति तथा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा से हटकर कार्यपालक सहायकों के हितों के विरुद्ध लिए गए निर्णय के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। गुरुवार को कार्यपालक सहायकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला पदाधिकारी से मिलकर अपना ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा जिला पदाधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निदेश तथा सेवा से मुक्त करने हेतु दी गई धमकी का कार्यपालक सहायक संघ ने घोर विरोध किया। इसी क्रम में कार्यपालक सहायकों ने अखिलेश्वर मंडल एवम रंजन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में समाहरणालय द्वार से अनुमंडल कार्यालय होते हुवे पोस्ट ऑफिस चौराहा तक ताली एवं थाली पीटकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर रविन्द्र नारायण, रणजीत, सोनू, अजीत, विष्णु, संतोष, चंदन, अजय, रंजीत, राहुल, प्रभात, मनोज, मोनू, दीपक, अविनाश, प्रेम, उमेश, अभिषेक, सुशील, संतोष, हैदर अली, दीपक कुमार, ब्रजेश कुमार, धनजी पाठक, वशिष्ठ, निकिता, प्रशांत, गजाला, मोना, आयुषी, आरुषि, रागिनी, राधिका, दीपिका, सुप्रिया, प्रीति, शशिकलां, अंशिका एवं हीना सहित जिले के सभी कार्यपालक सहायक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network