मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना को लेकर डीएफओ ने की बैठक

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु गुरुवार को रोहतास वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रदुमन गौरव ने चयनित जीविका दीदियों एवं किसानों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक करते हुए डीएफओ ने बताया कि बिहार सरकार ने अपने महत्वकांक्षी मिशन के तहत 5 करोड़ फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमें किसान एवं जीविका दीदियां अहम भूमिका निभाएंगी। योजना के तहत जिले के 11 जगहों पर जीविका दीदियां एवं किसान नर्सरी चलाएंगे। जिसके लिए आगामी सप्ताह में योजना के तहत सभी लोगों को पौधशाला पद्धति के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा तथा वन विभाग समय-समय पर आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन देगा जिससे उत्तम किस्म के पौधे उगाए जा सके। उन्होंने बताया कि सभी पौधशालाओं के लिए 20 हजार फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें इमली, अमरूद, शहजन, शरीफा आदि के पेड़ प्रमुख है। इस दौरान डीएफओ ने पौधशाला निर्माण हेतु जीविका दीदियों एवं चयनित किसानों को कई दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निजी पौधशाला योजना के लिए जिले के छः किसानों को चयनित किया गया है तथा योजना के माध्यम से सरकार लोगों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना चाहती है। बैठक के दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार शर्मा, हेम चंद्र मिश्रा तीतू मंडल एवं सहायक तिलकधारी राम सहित किसान एवं जीविका दीदियां मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network