आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानों में शनिवार को जनता दरबार लगाकर अधिकारियों द्वारा सुनी गई बातें । बिक्रमगंज अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने बताया कि जनता दरबार में शनिवार को भूमि से संबंधित दो मामले आए , लेकिन दोनों मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । वही सूर्यपुरा थाना परिसर में सीओ अनिल प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार में भूमि से संबंधित दो मामले आए , जिसमें दोनों मामले में पक्ष एवं विपक्ष की बातों को सुनते हुए निष्पादित कर दिया गया । वही काराकाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी अमरेश कुमार एवं प्रभारी थानाध्यक्ष परशुराम राय के नेतृत्व में भूमि से संबंधित लगभग 12 मामले आए । खबर लिखे जाने तक सात मामले को निष्पादित कर दिया गया था । बाकी अन्य पांच मामलों की सुनवाई चल रही थी । वही नासरीगंज थाना परिसर में अंचलाधिकारी अमित कुमार एवं थानाध्यक्ष सुभाष कुमार के नेतृत्व में जनता दरबार में कुल 6 मामले आए जिसमें तीन मामले को डिस्पोजल कर दिया गया । बाकी अन्य तीन मामले को अगले शनिवार के लिए रखा गया । मौके पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचल के अंचलाधिकारी , थानाध्यक्ष , पुलिस पदाधिकारी सहित फरियादी लोग मौजूद थे ।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network