आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 जनवरी 2022 : बिक्रमगंज(रोहतास)। शनिवार को बिक्रमगंज अनुमंडलीय अस्पताल में अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन ने अपने साथ चार कर्मियों सहित कोविड-19 का बूस्टर डोज लिया । उन्होंने बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि सूबे में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के तीसरी लहर से बचाव के लिए सतर्कता बरतें । बिना किसी वजह के घर से बाहर नहीं निकले । घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतते हुए चेहरे पर मास्क का उपयोग जरूर करें । साथ ही साथ भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें । क्योंकि जान है तो जहान है । उन्होंने 15 वर्ष से 18 वर्ष के उम्र वाले युवकों एवं युवतियों से अपील करते हुए कहा कि अगर इस महामारी से बचना है तो निसंकोच होकर कोविड-19 का वैक्सीन अवश्य ले । क्योंकि वैक्सीन ही इस बीमारी का मूल रामबाण साबित हो रहा है । अंचलाधिकारी आलोक चंद्र रंजन के साथ अंचल के कर्मी गुड्डू प्रसाद गुप्ता , अंचल नाजिर कुमार विजय बहादुर सिंह , हरिशंकर प्रसाद एवं क्लर्क संजय कुमार ने कोविड-19 का बूस्टर डोज लिया ।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network