आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 अक्टूबर 2022 : बिक्रमगंज । काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोड़ारी से कंचनपुर जाने वाला पथ 30 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक छठ पर्व को लेकर बंद किया गया है । छठ पूजा समिति गोड़ारी द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस से लेकर प्रशासन को दे दी गई है । बताया गया कि गोड़ारी पुल से लेकर सकला रजवाहा में छठ पर्व मनाया जाता है । छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो , इसकी मद्देनजर पूजा समिति द्वारा लोगों को आने जाने के लिए रूट का बदलाव किया है । दो दिनों के लिए आम जनों के आवागमन के लिए कांध बहुआरा काली मंदिर से आने जाने का रुट तय किया गया है । छठ पर्व में गोड़ारी पुल से लेकर कंचनपुर तक सकला रजवाहा के तटबंध पर छठ व्रती पूजा करते है , जहां काफी भीड़ होती है । भीड़ को देखते हुए रूट का बदलाव किया गया है । गौरतलब हो कि छठ पर्व पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाती है । गोड़ारी से कंचनपुर जाने वाला पथ बंद हो जाता है । छठ पूजा समिति के सदस्य प्रशांत कुमार, विशाल भारती, अरुण प्रसाद, अरविंद प्रसाद, वीरेंद्र कुशवाहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता छठ पर्व पर विधि व्यवस्था में शामिल रहते है । छठ पूजा समिति गोड़ारी ने आमजनों से आग्रह किया कि छठ व्रतियों के लिए दो दिन तक पथ बंद रहेगा , आमजनों से इसमें सहयोग करने की अपील किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network