आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 अप्रैल 2022 : डेहरी-ऑन-सोन । स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह की स्मृति में चक दे इंडिया द्वारा नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। दूधिया रोशनी में कई राज्य जिले से आए 16 टीमों ने इसमें भाग लिया। 27 मार्च से 1 अप्रैल तक टूर्नामेंट चला । 1 अप्रैल को सेमी फइनल के मुकाबला जीतकर फाइनल में पहुंची 2 टीम पटना एलेवेन बनाम महादेवा एलेवन के बीच फाइनल मैच का मुकाबला रोमांचक होना तय था। डेहरी के पडाव मैदान भी खेल प्रेमियों से खचाखच भरा हुआ था। एक भी ऐसा जगह नहीं था जहां पर खेल प्रेमी ना दिखे ।खेल प्रेमियों को देखकर खिलाड़ी भी अपने अच्छे खेल खेलने के लिए मैदान में उतरे मैदान में उतरने से पहले दोनों कप्तानों के बीच शहर के जाने-माने डॉक्टर आरडी सिंह द्वारा टॉस कराया गया। महादेवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसके बाद महादेवा की टीम ने खेल शुरू किया फाइनल मुकाबला 12 ओवर का रखा गया जिसमें पहले खेलते हुए महादेवा की टीम ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना पाई। पटना टीम के खिलाड़ियों की शानदार गेंदबाजी के बदौलत महादेवा को 68 रन पर ही रोक दिया ।उसके बाद पटना की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी पटना के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महज 8 ओवर 3 गेंद में 4 विकेट खोकर लक्ष को प्राप्त कर लिया ।इस तरह पटना इलेवन ने 6 विकेट से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट कप जीतकर इतिहास रच दिया। विजेता और उपविजेता को मुख्य अतिथि द्वारा कप प्रदान किया गया।

मैच की शुरुआत

चक दे इंडिया नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में अतिथियों का स्वागत में आतिशबाजी आसमान में देखने लायक थी आसमान में 10 मिनट तक आसमान में पटाखे के रंग बिरंग खूबसूरत देखने लायक थी उसके बाद मुख्य अतिथि राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह एवं पवन झुनझुनवाला ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद खेल मैदान के ग्राउंड में सभी खिलाड़ियों से कमेटी के कप्तान ने परिचय कराया तथा स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह के स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ फाइनल मैच का शुभारंभ हुआ

विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार में मिला बाइक –

डेहरी मे पहली बार मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष सह अखिल भारतीय सतमत सत्संग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन झुनझुनवाला ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों मैं से बेस्ट खेलने वाले को एक एक बाइक पुरस्कार दिया गया यह पहली बार खेल जगत में ऐसा किया गया कि फाइनल मैच के मुकाबले में खेलने वाले दोनों टीम के 11 खिलाड़ियों को पुरस्कार में बाइक दिया गया पटना के तरफ से सुधांशु कुमार को और महादेवा टीम की ओर से रंजीत को पुरस्कार मिला

इन नामों की हुई बौछार –

नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में आए मुख्य अतिथि और अतिथियों द्वारा फाइनल मैच देखने के क्रम में शुरू से ही इनाम की घोषणा होते रही हर चौके छक्के पर इनाम की घोषणा हुई हर छक्के पर 500 और चौके पर ₹200 विकेट पर ₹500 इस तरह क्या इन नाम का बौछार अतिथियों द्वारा हुआ चेयरमैन के भावी प्रत्याशी शशि कुमारी द्वारा हर छक्के पर ₹500 दिया गया वही सोनू सिंह के द्वारा हर चौकी पर ₹500 नगद दिया गया और अतिथियों ने भी इनाम की बौछार की

मौके पर रहे अतिथि मौजूद

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पवन झुनझुनवाला ,राजीव रंजन उर्फ सोनू सिंह, अतिथि डॉक्टर आरडी सिंह, पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह भावी चेयरमैन प्रत्याशी शशि कुमारी , पारस प्रसाद, गुड्डू चंद्रवंशी, अर्जुन केसरी मुन्नालाल कसेरा उमा शंकर पांडे मनोज अज्ञानी मनोज गुप्ता धनंजय गुप्ता रंजीत गुप्ता बड़े गुप्ता भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता विमल कुमार सिंह अंबुज कुमार सिंह विक्की सिंह माला सिंह पूर्व जिला पार्षद रवि सिंह पंकज जयसवाल पिंटू खान डेहरी प्रखंड प्रमुख कुमार संजीव, डॉक्टर गुड्डू सिंह, वही आयोजन कमेटी के अध्यक्ष धीरज चौधरी सचिव मयंक कुमार उपाध्यक्ष रिंकू खान अकबर चौधरी कोषाध्यक्ष शशि कुमार मीडिया प्रभारी अनिल कुमार बबलू अंसारी विक्की सिंह मुन्ना पासवान आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network