आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मार्च 2022 : करगहर (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के नादो गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा शुक्रवार को गाजे बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में ऊंट, हाथी, घोड़ा के साथ-साथ भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। कलश यात्रा में रथ पर सवार श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं त्रिदंडी देव समाधि स्थल के मठाधीश स्वामी अयोध्या नाथ जी, मधुसूदन मंदिर हरिद्वार के मठाधीश स्वामी बैकुंठ नाथ जी एवं अयोध्या के मठाधीश स्वामी माधवाचार्य जी साथ साथ चल रहे थे। लक्ष्मी नारायण भगवान की जय, लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी महाराज की जय, यज्ञ भगवान की जय का जयघोष हो रहा था। कलश यात्रा नादो यज्ञ स्थल से चलकर बसंतपुर मोड़, सेमरी, करगहर बाजार होते हुए सिद्धेश्वर नाथ मंदिर स्थित शतचंडी सरोवर पहुंचा जहां कांवरियों का भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा में जिला पार्षद मेलू मिश्रा, शेषनाथ ओझा, बबन पांडेय, ललन पाण्डेय, जितेंद्र पांडेय, महेंद्र पांडेय, अजय पांडेय, रमेश पांडेय, जवाहर पांडेय, अवधेश पांडेय, पप्पू पांडेय, विनोद पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, कन्हैया उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, आलोक कुमार तिवारी, विजय पांडेय, रजनीकांत पांडेय, दीपक पांडेय, अमन तिवारी, पुरूषोत्तम उपाध्याय, विनोद उपाध्याय, रिंकू तिवारी, शशि पांडेय, विश्वामित्र पांडेय, कलेक्टर पांडेय, भोला पांडेय, काशीनाथ चौबे, छोटू चौबे, विपिन पांडेय, अरविंद पांडेय, सुनील तिवारी, विनोद तिवारी, रमाकांत पांडेय, सुड्डू पांडे सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network