आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 दिसम्बर 2022 : तिलौथू । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू के द्वारा न्यू एरिया आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 52 पर खसरा उन्मूलन का प्रशिक्षण सभी सेविकाओं को डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉक्टर आमिर अफाक के द्वारा दिया गया । डॉक्टर आमिर के द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2023 तक खसरा का उन्मूलन भारत से खत्म करने का लक्ष्य सरकार द्वारा दिया गया है । साथ ही डॉक्टर आमिर के द्वारा प्रशिक्षण में सभी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता को 9 माह से 5 साल तक के सभी बच्चे जो खसरा रूबेला के टीकाकरण से वंचित है उनका सूची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में 25 / 12 / 2022 तक जमा कर देना है । ताकि उनका खसरा रूबेला का टीकाकरण हो सके । साथ ही साथ इनके द्वारा बताया गया कि अगर किसी भी बच्चे एवं व्यक्ति में बुखार के साथ लाल दाने हैं तो उनका सूची बनाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौथू में जमा करें ताकि उनका जांच करा कर समुचित इलाज किया जा सके । इसके अलावा डॉक्टर आमिर के द्वारा बताया गया कि 1 जनवरी 2023 से FIPV 3rd dose भी नियमित टीकाकरण के साथ जोड़ दिया गया है। यह टीकाकरण नवजात बच्चे को 9 महीने से 12 महीने के बीच खसरा रूबेला के टीकाकरण के साथ दिया जाएगा । अभी तक नियमित टीकाकरण में क्रमशः नवजात बच्चे को 6 सप्ताह एवं 14 सप्ताह पर FIPV1 और FIPV 2 का टीका दिया जाता था। प्रशिक्षण में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सुशीला कुमारी , स्वास्थ्य प्रबंधक अमरेंद्र कुमार , स्वास्थ्य प्रशिक्षक सरवन चौधरी , डब्ल्यूएचओ मॉनिटर रंजीत कुमार , महिला पर्यवेक्षिका कंचन कुमारी एवं कामिनी कुमारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network