आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 दिसम्बर 2022 : बिक्रमगंज (रोहतास) । थाना क्षेत्र के घुसियां कला में शनिवार को शव जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच गुटीय तनाव हो गया । इसकी सूचना मिलते ही सीओ और थानाध्यक्ष ने जाकर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और शव जलवाया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि घुसियां कला निवासी सियाराम ठाकुर की मां का निधन शुक्रवार की देर रात हो गयी । शनिवार की सुबह वे लोग शव का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट जहां वर्षों से पूर्वजों का दाह संस्कार करते रहे हैं वहां पहुंचे । लेकिन वहीं पर एक नया घर बनाने वाले घर के लोगों ने वहां अंतिम संस्कार करने से रोका । इसके बाद दोनों पक्षों में गुटबंदी की स्थिति उत्पन्न होने लगी । इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को मिली । सूचना मिलते ही सीओ आलोक चंद्र रंजन , थानाध्यक्ष मनोज कुमार पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और दाह संस्कार सम्पन्न कराया । सीओ ने बताया कि वहां सबकुछ सामान्य है । दोनों पक्षों को शनिवार को थाना पर बुलाया गया है । दोनों पक्ष के सुनने के बाद मापी वगैरह कराकर स्थायी निदान कर दिया जाएगा , जिससे भविष्य में अशांति नहीं हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network