रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : औरंगाबाद। प्रदेश की राजधानी पटना के बाद अब औरंगाबाद, सासाराम और कैमूर मंे भी न केवल वाहन सीएनजी(कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस) से चल सकेंगे बल्कि घरों के किचेन में खाना बनाने के लिए पाइपलाईन से डीएनजी(डोमेस्टिक नैचुरल गैस) की आपूर्ति होगी। घरों में सीधे आपूर्ति की जाने वाली यह गैस हवा से हल्की होने के कारण बेहद सुरक्षित है और लिक्विड पेट्रोलियम गैस(एलपीजी) से करीब 5 से 10 प्रतिशत तक सस्ती होगी। इसके तहत औरंगाबाद शहर में 24 हजार घरों को कनेक्शन दिये जायेंगे और कनेक्शन के लिए बुकिंग अप्रैल माह से आरंभ होगा तथा सितम्बर से घरों के किचेन में खाना बनाने के लिए पाइपलाईन से गैस की आपूर्ति आरंभ हो जायेंगी। यह घोषणा गुरुवार को यहां औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह की मौजूदगी में इंडियन आॅयल कारपोरेशन लि.(आइओसीएल), नोएडा के डायरेक्टर एसके शर्मा, इस्टर्न रीजन, कोलकाता के इंचार्ज जेपी सिंहा और पटना के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एसके नंदी ने प्रेसवार्ता में की। आइओसीएल के अधिकाकारियों ने कहा कि औरंगाबाद शहर में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति के लिए सदर प्रखंड के कुशी-तेतरियां में सिटी गैस स्टेशन(सीजीएस) का निर्माण किया जायेगा, जिसके लिए जगह उपलब्ध हो गया है और संयंत्र लगाने का काम भी चालू हो गया है। सीजीएस में गेल के गैस पाइपलाइन से कनेक्शन का भी काम शीघ्र पूरा होनेवाला है। साथ ही सिटी गैस स्टेशन के निर्माण के बाद शहर में दो स्थानों पर डीआरएस(डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटरी स्टेशन) बनेगा और इसी स्टेशन से घरों में पाइपलाईन से गैस की आपूर्ति की जायेगी। कहा कि शहर में पहला डीआरएस एनएच-दो पर रतनुआ में ओंकारमल बैजनाथ पेट्रोल पम्प पर और दूसरा एनएच-139 पर बियाडा कैम्पस में बिहार सीमेंट प्लांट के सामने स्थापित होगा। इन स्टेशनो से वाहनों के लिए सीएनजी भी उपलब्ध होगा। यह सीएनजी पेट्रोल से 40 से 50 प्रतिशत और डीजल से 30 से 40 प्रतिशत सस्ता होगा। वही इन्ही डीआरएस से घरों में गैस की आपूर्ति के लिए शहर में कुल 16 किमी. पाइपलाईन बिछाने का काम जुलाई-अगस्त तक पूरा हो जाएंगा। इस समय तक सीजीएस का भी निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। इस कार्य के पूरा होने के बाद मीडियम डेंसिटी पाॅली प्राॅपलिन पाईप(एमडीपी) से घरोें तक कनेक्शन देने का काम सितम्बर से आरंभ होगा। कहा कि घरों में कनेक्शन देने के लिए जमीन के एक मीटर नीचे पाइप बिछाया जायेगा और उन्ही गलियों में यह पाईप बिछाया जा सकेगा जिसकी चैड़ाई तीन मीटर होगी। सुरक्षा कारणों से बेहद तंग गलियों में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति नही की जा सकेंगी। वही कम संकरी गलियों में डीजीयू सिस्टम से कनेक्शन देने की व्यवस्था की जायेगी। कहा कि इसके पहले कनेक्शन देने के लिए अप्रैल-मई तक रजिस्ट्रेशन होगा। बुकिंग का काम एलएमसी काॅंट्रैक्टर और आॅनलाइन माध्यम से होगा। इसके तहत घरोें में कनेक्शन देने के लिए कुल 6,680/-रुपयें लिए जायेंगे, जिसमें पांच हजार की राशि सुरक्षित जमा होगी जो रिफंडेबल होगा। इसमें 500 रुपये इंस्टाॅलेशन चार्ज और 18 प्रतिशत जीएसटी शामिल रहेगा। इसमें बीपीएल-एपीएल का कोई प्रावधान नही है और सबको समान रुप से निर्धारित राशि देने पर ही कनेक्शन दिया जायेगा। कहा कि घरों में गैस खपत की मात्रा की माप के लिए मीटर लगाया जायेगा और मीटर रीडिंग के आधार पर ही बिलिंग होगी। बिलिंग के अनुसार उपभोक्ता राशि का भुगतान करेंगे। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन से गैस आपूर्ति की कोई योजना नही है। वही औरंगाबाद के बाद सासाराम में पाइपलाइन से घरों में गैस आपूर्ति का काम आरंभ होगा तथा इसके बाद कैमूर में यह कार्य होगा। प्रेसवार्ता में औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद शहर के घरों में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति आरंभ कराने के लिए फरवरी 2019 में ही नगर में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था और 2019 में ही घरों तक गैस पहुंचा देने की योजना थी लेकिन बीच में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण यह कार्य बाधित हो गया। अब घरों तक गैस आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो गयी है। इस नाते आइओसीएल के अधिकारियों का अब यह दायित्व है कि बुकिंग से लेकर घरों तक गैस पहुंचाने की जो समय सीमा उनके द्वारा घोषित किया गया है, वह कार्य तय समय पर पूरा हो। प्रेसवार्ता में सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन के ज्योग्राफिकल एरिया(जीए) औरंगाबाद, सासाराम और कैमूर के इंचार्ज सौरभ गौड़, औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय गुप्ता, भाजपा के औरगाबाद जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा, सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह, भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह, कई वार्ड पार्षद, भाजपा की महिला नेत्रियां और शहर की गृहिणियां मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network