रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 11 नवम्बर 2021 : डालमियानगर : लोक आस्था के महान पर्व छठ का दूसरा अर्घ्‍य गुरुवार को दिया गया। इसके साथ ही महापर्व का समापन हो गया। इसके पहले पहला अर्घ्य बुधवार की शाम भक्ति के साथ दिया गया। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन पर आस्था का महान पर्व भारी पड़ा। सोन नद तथा मुख्य कैनाल स्थित घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। शहर से गांव तक हर तरफ छठी मइया की भक्ति दिख रही थी। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्थित छठ घाटों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। लाइटिंग की सजावट देखते ही बन रही थी।

अर्घ्य देने से पूर्व व्रतियों ने पानी में खड़ा होकर छठी मइया का ध्यान लगाया। कुछ देर तक ध्यान लगाने के बाद अर्घ्य द‍िया। इसके पहले बुधवार को सांध्‍यकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य के बाद पूजा की गई। कई छठ व्रतियों ने छठ घाटों पर रात गुजारी तो कई वापस अपने घर लौट गए थे। गुरुवार कि सुबह छठ घाट पर व्रतियों ने सूर्य को उदय होने का इंतजार किया। सूर्य की लालिमा दिखते हीं उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद हवन-पूजन के साथ ही चार द‍िवसीय पूजा का समापन हो गया। अर्घ्य देने के बाद हवन-पूजन व प्रसाद वितरण के बाद व्रतियों ने पारण के साथ अपने 36 घंटें का न‍िर्जला व्रत को समाप्त किया।

एसपी आशीष कुमार भारती, बीएमपी-दो कमांडेंट स्वप्ना जी मेश्राम, एएसपी नवजोत सिमी समेत अन्य अधिकारियों ने भी सपरिवार अर्ध्य दिया, एसडीएम समीर कुमार सौरभ, एएसपी नवजोत सिम्मी, डीसीएलआर स्वेता मिश्रा, नप ईओ कुमार ऋत्विक, सीओ अनामिका कुमारी समेत अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी सोन में गस्त करते रहे, और लोगों को सुरक्षित स्थान से छठ व्रत मनाने का संदेश देते रहे, तथा सभी छठ घाट का जायजा लेते रहे। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारी सजग दिखे। सेवा समिति के तत्वाधान में व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जिसमें अध्यक्ष ललन सिंह उर्फ बड़ा बाबू, पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, पूर्व चेयरमैन शंभू राम, पप्पू सिंह, अजय पासवान समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे। वहीं नगर परिषद की ओर से मुख्य पार्षद विशाखा सिंह, पार्षद संजीत सिंह, सोनू चौधरी, समेत अन्य पार्षद अपने स्तर से व्रतियों की व्यवस्था में दिखे। भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के परिजनों ने छठ व्रत कर सूर्य भगवान को अर्ध्य दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network