आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 दिसंबर 2021 : संझौली (रोहतास)। ‘ हर युवा की यही हूंकार मिलकर प्रेरित करें बिहार , नारों के साथ संझौली में युवा व अन्य लोगों ने , बिहार सरकार गृह विभाग के मुख्य सचिव विकास वैभव को फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ आईपीएस विकास वैभव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि , रोहतास का पुराना है इतिहास , शाहाबाद महोत्सव में रोहतास किले पर मुझे जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। किले व लोगों की सद्भावना और प्यार देखकर मै बहुत ही गदगद हूं। जानकारों के मुताबिक रोहतास किला सतयुग का बना हुआ है , जिसे मर्यादा पुरुषोत्तम रामचंद्र के पूर्वजों ने बनाया है। यह किला यह संदेश देता है कि , उस जमाने में इतने हाई टेक्नोलॉजी नहीं थी , फिर भी लोगों ने आपसी सहयोग से उक्त विशाल किले का निर्माण कर डाला। अगर हम सब आपस में मिलजुल कर रहे हैं। आपसी मतभेद भुलाकर , आपसी झगड़े से दूर रहे तो हम नया बिहार बना सकते हैं। श्री वैभव की संझौली में आगमन होते ही रविंद्र कुमार , अशोक कुमार , दिनेश कुमार व डॉ मधु उपाध्याय वैभव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रखंड उप प्रमुख डॉ मधु उपाध्याय , सुनील गुप्ता , मोनू गुप्ता , बैजनाथ प्रसाद गुप्ता , अनिल कुमार गुप्ता , संजय कुमार , मनोज कुमार , मुरली प्रसाद , विजेंद्र प्रसाद , वशिष्ठ गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

https://youtu.be/FU7h7zL-wPM
https://youtu.be/5txTtsH-EfY

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network