रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 04 अगस्त 2021 : डेहरी ऑन सोन । जिले में अवैध बालू खनन करने के आरोप में डालमियानगर, इंदरपुरी तथा तिलौथू थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई ।यह जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि खान विभाग के खान निरीक्षक अजय कुमार द्वारा डालमियानगर ओपी में 71,84,350 घन फीट बालू की कीमत 24 करोड़ 42 लाख 67 हजार ₹900, इन्द्रपुरी ओपी मे 1,07,50,875 घन फीट कीमत 36 करोड़ 55 लाख 29हजार 750 तथा तिलौथू थाना में 4,46,400 घन फीट कीमत एक करोड़ 51,77,600 रुपे की प्राथमिकी बालू एजेंसी आदित्य मल्टीकॉम पर दर्ज की है । कुल चोरी किए गए बालू एक करोड़ 83,81,625 घनफुट की कीमत ₹62,50,75,250 बताई गई है। एसपी ने कहा कि किसी भी हाल में बालू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा करवाई होगी उन्होंने कहा कि किसी को गलत करने की इजाजत नहीं दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network