आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जनवरी 2022 : सासाराम : कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने प्रत्यक्ष एवं वीसी के माध्यम से अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक. जिसमें डीडीसी सहित कई जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में जिलाधिकारी ने कई विभागों के योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दी. समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्रामीण पेयजल योजना 74 प्रतिशत उपलब्धि हुई है. सूर्यपुरा ब्लॉक 64 प्रतिशत के साथ न्यूनतम है. इस संबंध में डीएम ने सभी बीडीओ को बीपीआरओ के साथ रिव्यु बैठक कर समंवय स्थापित कर लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हर अधिकारी समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों की रफ्तार दें, अन्यथा उदासीनता बरतने पर कार्रवाई होगी. इधर नाली-गली योजना में प्रखंड राजपुर सबसे पीछे रहा. 42 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य किया जाना था, उनमें से दो पंचायत क्रमशः मंगरवलिया(राजपुर) एवं जमुहार (डेहरी) के लिए भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव अंतिम चरण में है. शेष 40 पंचायत सरकार भवन पूर्णता की ओर अग्रसर है.

इसके अलावा 15 वीं वित्त की योजनाओं की भौतिक प्रगति की समीक्षा की गई. 229 ग्राम पंचायतों में से 223 में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का डोंगल रजिस्टर कराया जा रहा है. वहीं डीएम ने पंचायत आम निर्वाचन व्यय विवरणी जमा करने एवं विजेताओं /निर्वाचित प्रतिनिधियों के संपत्ति ब्यौरे की अपलोडिंग की समीक्षा की. साथ ही डीएम द्वारा रोहतास -कैमूर स्थानीय प्राधिकार एमएलसी निर्वाचन हेतु वोटर लिस्ट की तैयारी की समीक्षा की गई. निर्वाचक सूची में विद्यमान फ़ोटो सिमिलर एंट्रीज जो कि पूरे जिले में 1,48,303 हैं

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network