आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 फरवरी 2022 : मुंबई : भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी  का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे थे. बुधवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके  परिवार में उनकी पत्नी, बेटे बप्पा लाहिड़ी और बेटी रमा लाहिड़ी हैं. निधन की खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री समेत हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. उनके निधन पर राजनेताओं से लेकर कलाकारों तक, सभी शोक जता रहे हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संवेदना जताई

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने  अपने ट्वीट में लिखा, ‘बप्पी लाहिड़ी के गीतों को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बप्पी लाहिरी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. उनका जीवंत स्वभाव सभी  को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं.’

अमित शाह ने जताया दुख

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने लिखा, ‘महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- उनके निधन की खबर से स्तब्ध

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी  ने ट्वीट कर लिखा, ‘महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी के असामयिक निधन के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं. हमारे उत्तर बंगाल का एक शख्स. वह अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत के बल पर अखिल भारतीय प्रसिद्धि और सफलता तक पहुंचे थे. उन्होंने अपने संगीत योगदान से हमें गौरवान्वित किया है.’ बनर्जी ने आगे लिखा, ‘हमने उन्हें अपना सर्वोच्च राज्य नागरिक पुरस्कार “बंगबीभूषण” प्रदान किया था और हम उनकी प्रतिभा को याद करते रहेंगे.’

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा- ‘दुख हुआ’

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा, ‘1980 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. उनका संगीत आज भी लोकप्रिय है. उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network