आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 11 मार्च 2022 : पटना : 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा चुनाव  में  बीजेपी को अकेले बहुमत मिलने के साथ जदयू को भी 6 सीटों पर जीत मिली है। कांग्रेस को कुल 5 सीटों पर ही जीत मिली . मणिपुर विधानसभा चुनाव में जदयू के सभी छह प्रत्याशियों ने बीजेपी के ही प्रत्याशियों को हराया। चुनाव आयोग की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार जदयू और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच मतों का अंतर बहुत कम रहा है. जदयू और बीजेपी के प्रत्याशियों के बीच चार सीटों पर मतों का अंतर आठ सौ से भी कम रहा है. वहीं, अन्य दो सीटों पर दोनों दलों के बीच मतों का अंतर 1249 और 3773 रहा है. बिहार में बीजेपी के साथ जदयू सत्ता संभाल रही है।  जदयू ने यूपी और मणिपुर में अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. यूपी में जदयू का खाता नहीं खुला।इससे पहले भी जदयू झारखंड और गुजरात में अलग चुनाव लड़ चुका है.  दिल्ली में भाजपा से चुनावी तालमेल हुआ। मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी ने दबदबा कायम रखा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network