मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चक्रवाती तूफान ‘यास’ की तैयारियों को लेकर की उच्चस्तरीय बैठक

मुख्य बिंदु:-

– संबद्ध विभाग चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहें। 

– सबंधित विभाग एवं अधिकारी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये रखें और उसके अनुसार जरूरी तैयारी रखें।

– बिजली आपूर्ति के व्यवधान की स्थिति में सभी सरकारी अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिचित कर लें। 

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2021 : पटना : मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग, संबद्ध विभाग तथा सभी जिलाधिकारियों के साथ चक्रवाती तूफान ‘यास’ की तैयारियों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। 

स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव  प्रत्यय अमृत ने भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा ‘यास’ चक्रवात के संबंध में मिली सूचना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार में 27 मई से 30 मई तक आंधी, तूफान, वज्रपात तथा वर्षा की संभावना है, इसे देखते हुये सभी जिलाधिकारियों को सर्तक कर दिया गया है। ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग को विोष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है। एन0डी0आर0एफ0 और एस0डी0आर0एफ0 की टीम पूरी तरह तैयार है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किाोर तथा ऊर्जा सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस ने भी अपने विभागों से संबंधित तैयारियों को लेकर विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुये कहा कि संभावित ‘यास’ तूफान से निपटने को लेकर सारी तैयारी पूर्ण रखें। सभी संबद्ध विभाग चक्रवाती तूफान ‘यास’ से निपटने को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहंे। सूचना के अनुसार पूरे बिहार में इस तूफान का प्रभाव पड़ेगा। सबंधित विभाग एवं अधिकारी लगातार परिस्थितियों पर नजर बनाये रखें और उसके अनुसार जरूरी तैयारी रखें। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति के व्यवधान की स्थिति में सभी सरकारी एवं प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों का इलाज प्रभावित न हो, इसकी वैकल्पिक व्यवस्था सुनिचित कर लें तथा उसका ड्राई रन कर लें। उन्होंने कहा कि हमारी चिन्ता है कि ‘यास’ चक्रवात की वजह से यदि बिजली आपूर्ति प्रभावित होती है तो उसके अभाव में अस्पतालों में भर्ती मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। इसका वैकअप प्लान पूरी तरह तैयार रखें। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, ऊर्जा मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, जल संसाधन मंत्री श्री संजय झा, अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेाक श्री एस0के0 सिंघल, विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी, स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव श्री आनंद किाोर, ऊर्जा सह जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजीव हंस सहित सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त/सभी जिला पदाधिकारी/सभी पुलिस महानिरीक्षक/सभी पुलिस उप महानिरीक्षक/सभी वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जुड़े हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network