रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 26 मार्च 2021 : पटना। पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि बिहार बंद के दौरान फिर दिखा जंगलराज का ट्रेलर, पुलिस, मीडिया और दुकानदारों पर हुए हमले।श्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि राजद, वामदल और कांग्रेस की ओर से आहूत बिहार बंद के दौरान पटना, बेगूसराय, दरभंगा सहित अनेक स्थानों पर व्यापक तोड़फोड़ की गई। मीडिया और पुलिस पर हमले हुए। दुकानें लूटी गईं। पार्क किये गए निजी वाहनों और सरकारी सम्पत्ति को निशाना बनाया गया। यह बंद एनडीए को जनादेश देने वाली जनता को डराने के लिए तेल पिलायी लाठियों की ताकत और राजनीतिक गुंडई का प्रदर्शन था। इसे न किसानों का समर्थन मिला, न आम लोगों का। बिहार में जो लोग सशस्त्र पुलिस कानून का हिंसात्मक विरोध करने पर उतारू हैं, वे बतायें कि क्या राज्य में औद्योगिक प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों और पटना में बनने वाले मेट्रो रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होनी चाहिए? क्या इसके लिए बीएमपी को अपडेट करना जरूरी नहीं था? राजद बताये कि क्या ढांचागत संसाधनों और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की गारंटी दिये बिना कोई यहां बड़ा निवेश करना चाहेगा? सरकार 19 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली माहौल बनाने में लगी है, लेकिन विपक्ष ने बंद के दौरान फिर से जंगलराज का ट्रेलर दिखा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network