कहा- 20 साल से राहुल गांधी की फेल लॉन्चिंग करवा रहे,नीतीश कुमार को शर्म आना चाहिए, भ्रष्टाचारियों से जा मिले

अमित शाह ने अशशोकधाम में बाबा भोलेनाथ की पूजन-अर्चना की 

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जून 2023 : लखीसराय । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यहां जमकर बरसे- नीतीश कुमार को पलटू बाबू कहा,राहुल पर तंज कसा हैगृह मंत्री अमित शाह जमकर बरसे- नीतीश कुमार को पलटू बाबू कहा,राहुल पर तंज कसा,  कहा- 20 साल से राहुल गांधी की फेल लॉन्चिंग करवा रहे,नीतीश कुमार को शर्म आना चाहिए, भ्रष्टाचारियों से जा मिले।  जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह के मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने भाजपा विरोधी दलों की बैठक का भ्रष्टाचार को लेकर हवा निकाली।कहा, पटना में 21 विपक्षी दल जुटे, लेकिन ये सब दल वही थे जिन्होंने मिलकर 21 लाख करोड़ का घपला, घोटाला ,भ्रष्टाचार किया था। अमित शाह ने कहा कि अभी-अभी पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने उनका थोड़ा लिहाज करिए. पीएम मोदी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है. मोदी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं।

 भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विपक्षी एकता के लिए हुई बैठक के छह दिनों बाद ही बाद पहली बार बिहार आये थे। विशेष विमान से पटना आये । हेलिकॉप्टर से लखीसराय उतरे। तेज हवा व वर्षा होने के कारण परेशानी भी हुई।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 20 साल से राहुल बाबा को लांचिंग किया जा रहा है। इस बार भी कांग्रेस ने पटना से राहुल गांधी को लाॅन्च किया। उन्होने कहा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं जाती है। 2024 में जनता को तय करना है कि 20 बार फेल लॉन्चिंग करने वाले राहुल बाबा चाहिए या नरेंद्र मोदी चाहिए। 2024 में मोदीजी देश का नेतृत्व करना चाहते हैं।अमित शाह ने जनता संवाद किया कि जंगलराज वालों से बिहार को मुक्त कराओगे क्या? जो लोग सत्ता के लिए लालू-नीतीश के साथ जा रहे हैं, वह बिहार की चरमराती व्यवस्था देख लें। खराब मौसम में आने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया। अमित शाह ने कहा कि जिन्होंने विश्वासघात किया है, उन्हें दंड देने का काम मुंगेर लोकसभा वालों को करना है। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में मोदीजी को जिताओगे, 2025 में भाजपा को जिताओगे। सभी सीटें भाजपा को दिलाने की बात सोचकर मुट्ठी भींचिए और जोर से बोलिए भारत माता की जय। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये नौ साल बेमिसाल रहा। पीएम नरेंद्र मोदी जहां जा रहे हैं, वहां मोदी-मोदी हो रहा। ये मोदी का सम्मान जो पूरे दुनिया भर में हो रहा है वह उनका या भाजपा का सम्मान नहीं हो रहा बल्कि आपका और पूरे देश की जनता का सम्मान हो रहा है। मुझे बताओ मुंगेर वालों पहले जब कभी पाक प्रेरित आतंकी हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार चुप होकर बैठ जाती थी। मौनी बाबा दिल्ली में बैठ जाते थे। जब से भाजपा की सरकार बनी तो पाक प्रेरित आतंकियों को जगह दिखा दी। सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को घर घुसकर मारा। कांग्रेस, जदयू, राजद, ममता समेत सारे विपक्षी 70 साल से धारा 370 को गोद में खिला रहे थे। लेकिन, मोदी जी ने धारा 370 को खत्म कर दिया और कश्मीर की रक्षा की। यह लोग संसद में बैठकर काउकाउ करते थे कि धारा 370 हटाओगे तो खून की नदियां बहेंगी। अरे राहुल बाबा खून की नदियां तो छोड़ो किसी ने कंकड़ तक चलाने की हिम्मत नहीं हुई। नरेंद्र मोदी ने देश और बिहार के विकास के लिए कई काम किए।  

 गरजे अमित शाह-लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं नीतीश कुमार। 

महागठबंधन पर जमकर हमला किया. निशाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहे. उन्होंने नीतीश को विश्वासघाती करार देते हुए कहा कि उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता. हर वक्त घर बदलते रहते हैं. आज कांग्रेस की चौखट पर जाकर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि पलटूराम नीतीश बाबू कहते हैं कि 9 साल में क्या किया? नीतीश बाबू जिनके कारण आप मुख्यमंत्री बने, जिनके साथ इतने साल बैठे कुछ तो लिहाज करो. नीतीश बाबू आप सुनना चाहते हो तो पूरा हिसाब देने आया हूं।

 किस मुंह से नीतीश इनके साथ मिल गए?:अमित शाह ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और कहा कि नीतीश कुमार हर वक्त घर बदलते रहते हैं. अब कांग्रेस की चौखट पर बैठे हैं और प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. मोदी जी ने बिहार में अलग-अलग योजना में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 175 करोड़ की लागत से सड़क बनाया. रेलवे में 13 हजार 400 करोड़ से पटना में मेट्रो का काम शुरू किया.”केंद्र की भाजपा सरकार ने बिहार में 3 हजार 400 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजनाएं लागू की. 230 किलोमीटर लंबा असम-दरभंगा एक्सप्रेसवे का काम शुरू हुआ. मोदी की सरकार ने 45 हजार करोड़ रुपए भारतमाला योजना के तहत दिया. 28 हजार करोड़ रुपए बिहार और झारखंड एक्सप्रेसवे के लिए दिया. 6 हजार 800 करोड़ रुपए की लागत से गंगा पर पुल की मंजूरी दी.

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस की चौखट में जाकर बैठे हैं. उनको प्रधानमंत्री नहीं बनना है, खामखा इस उम्र में लालू यादव को मूर्ख बना रहे हैं. नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ही बने रहना है. इसलिए सारे भाजपा विरोधियों को एक साथ कर रहे हैं. चुटकी ली कि 20 लाख करोड़ रुपये का घपला, घोटाला और भ्रष्टाचार वाले विपक्षी दलों की बैठक का एक बहुत बड़ा फोटो देखा और आश्चर्य हुआ. कहा गया 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा हुईं. ये बात तो सही है. नीतीश बाबू ने जो 20 से ज्यादा पार्टियां इकट्ठा की हैं ये वो पार्टियां हैं जिन्होंने 2004 से लेकर 2014 तक में 20 लाख करोड़ रुपये का घपला, घोटाला और भ्रष्टाचार किया है.

“बिहार की भूमि जय प्रकाश की भूमि है, जहां से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था. नीतीश कुमार को शर्म आनी चाहिए, भ्रष्टाचार और घोटाला करने वाले कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठकर सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं.”-अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्रीअब आप किस मुंह से जनता के सामने आएंगे:साथ ही अमित शाह ने नीतीश कुमार से सवाल भी किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक पैदाइश ही भ्रष्टाचार और लालू का विरोध से हुई थी. इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार से नीतीश की राजनीति की शुरूआत हुई थी और लालू के चारा घोटाले का विरोध करके मुख्यमंत्री बने थे. अब मैं पूछना चाहता हूं कि अब आप किस मुंह से जनता के सामने आएंगे.  उन्होंने कहा कि बिहार हमेशा बदलाव और क्रांति की धरती रही है. यह कार्यक्रम नरेंद्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर धन्यवाद के लिए है. पूछना चाहता हूं कि नीतीश कुमार ने क्या काम किया है? जो व्यक्ति बार-बार घर बदलता है उस पर क्या विश्वास करना चाहिए? वे कांग्रेस के दरवाजे पर पीएम बनने के लिए बैठे हैं लेकिन उनको प्रधानमंत्री नहीं बनना है. नीतीश कुमार को लालू यादव को मूर्ख बनाना है.  नीतीश बाबू आप सुनना चाहते हो तो पूरा हिसाब देने आया हूं. शाह बोले- अभी-अभी पलटू बाबू पूछ रहे थे कि नौ साल में क्या किया? 

मंच से अमित शाह ने सम्राट चौधरी, गिरिराज, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, विजय कुमार सिन्हा, राधामोहन सिंह,, तावड़े, सुनील ओझा, सुशील मोदी, रितुराज, तारकिशोर सहित कई नेताओं के उपस्थित होने का जिक्र किया। मंच से अमित शाह ने सम्राट चौधरी, गिरिराज, अश्विनी चौबे, नित्यानंद राय, विजय कुमार सिन्हा, राधामोहन सिंह,, तावड़े, सुनील ओझा, सुशील मोदी, रितुराज, तारकिशोर सहित  कई  नेताओं के उपस्थित होने का जिक्र किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network