रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2021 : औरंगाबाद। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह राज्य के वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को नई दिल्ली में बजट को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और वित्त मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में मजबूती के साथ बिहार का पक्ष रखेंगे। एक कार्यक्रम में भाग लेने औरंगाबाद के दाउदनगर आये डिप्टी सीएम ने कहा कि बैठक में वें राज्य में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके लिए आवश्यक राशि की मांग की जाएंगी। चालू योजनाओं को पूरा कराने पर भी चर्चा होगी। अन्य योजनाओं पर भी चर्चा होगी। योजनाओं को पूरा कराने में कठिनाईयों पर भी चर्चा होगी। बिहार के विकास के लिए केंद्र से पहले भी सहयोग मिला है, इस बार भी उम्मीद है। कोरोना काल में केंद्र सरकार ने राज्य के लिए कई घोषणाएं की है, उनपर भी अमल कराने पर चर्चा करेंगे। बिहार के हितो के लिए मजबूती से पक्ष रखेंगे। उन्होने कहा कि बिहार का अगला बजट भी पिछले बजट से बड़ा होगा। हमारा पिछला बजट भी बड़ा था पर कोरोना के कारण यह प्रभावित हुआ। कई महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावित हुई। अब स्थितियों में सुधार आया है। राज्य की आर्थिक स्थिति भी अब पहले से बेहतर हो रही है। निःसंदेह राज्य का बजट पिछले बजट से बड़ा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network