सांसद विकास योजना की राशि से सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने दी स्वीकृति

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2022 : पटना : ए. एन. कॉलेज पटना के खेल-कूद मैदान के सौंदर्यीकरण योजना का शुभारंभ डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, माननीय सांसद, राज्यसभा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.एस.पी.शाही के नेतृत्व में महाविद्यालय सत्येंद्र बाबू के सपनों को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद महाविद्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में विकास राशि देने की घोषणा उन्होंने की थी परंतु कोरोना और अन्य कारणों से योजना प्रारंभ होने में बिलंब हुआ। सांसद ने कहा कि महाविद्यालय के विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहते है और उन्होंने यह सोच रखा था कि सांसद विकास योजना की राशि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में सबसे पहले ए.एन. कॉलेज में ही देंगे।अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.एस.पी.शाही ने कहा कि सीमित संसाधनों में भी ए. एन. कॉलेज लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है। महाविद्यालय लगातार तीन बार नैक से ए ग्रेड प्राप्त करता आ रहा है।महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और विद्यार्थियों के रचनात्मक प्रयासों से यह महाविद्यालय निरन्तर सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। प्रधानाचार्य ने खेल-कूद मैदान के जीर्णोद्धार के लिए सांसद विकास कोष से राशि उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो.कलानाथ मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय के आधारभूत संरचना के विकास के लिए प्रधानाचार्य प्रो.एस.पी.शाही सदैव तत्पर रहते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी महाविद्यालय के विकास के लिए राशि उपलब्ध करवाई है। सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा खेल मैदान के जीर्णोद्धार के लिए उपलब्ध करवाई जाने वाली राशि से खेल-कूद को बढ़ावा मिलेगा।कार्यक्रम का संचालन डॉ. रत्ना अमृत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के बरसर डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रो.शैलेश कुमार सिंह,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष शिक्षक संघ की महासचिव डॉ. कुमारी वीणा, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. अभिषेक दत्त, सदस्य डॉ. संजय सिंह, शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network