1 सितम्बर से आरंभ होगा हिन्दी पखवारा-सह-पुस्तक चौदस मेला 

प्रत्येक दिन होंगे साहित्यिक उत्सव और विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं

दस दिनों का होगा संस्कृत-संभाषण शिविर, 14 हिन्दी-सेवियों का होगा सम्मान 

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 अगस्त 2022 : पटना। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में आगामी एक सितम्बर से, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन में, हिन्दी पखवारा-सह-पुस्तक चौदस मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्घाटन एक सितम्बर की संध्या तीन बजे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में न्यामूर्ति मृदुला मिश्र और बिहार के उद्योगमंत्री समीर कुमार महासेठ समेत अनेक गण्य-मान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। पखवारे के प्रत्येक दिन पूर्वाह्न 10 बजे से छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता,काव्य-कार्यशाला,कथा-लेखन-कार्यशाला आदि के आयोजन होंगे, जबकि अपराह्न 4 बजे से विविध साहित्यिक उत्सव होंगे। 

यह जानकारी देते हुए, सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने बताया है कि 2 सितम्बर से सम्मेलन सभागार में दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को संस्कृत बोलने और समझने योग्य बना दिया जाएगा। संस्कृत की कक्षा अपराहन 3 बजे से 4 बजे तक संचालित हुआ करेगी। 14 सितम्बर को हिन्दी-दिवस के दिन, 14 हिन्दी सेवियों को सम्मेलन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। 15 सितम्बर को होनेवाले पखवारा के समापन-समारोह में, विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता-प्रमाण-पत्र दिए जाएँगे। 

पुस्तक मेला में, नेशनल बुक ट्रस्ट समेत अनेक प्रकाशन संस्थान भाग ले रहे हैं। बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन की भी अपनी दीर्घा होगी, जिसमें सम्मेलन द्वारा प्रकाशित पुस्तकें एवं स्थानीय लेखकों की पुस्तकें विक्रय हेतु उपलब्ध होंगी। स्थानीय साहित्यकारों से आग्रह किया गया है कि वे 31 अगस्त तक अपनी पुस्तकें सम्मेलन कार्यालय में उपलब्ध करा दें। इस अवसर पर सम्मेलन में उपलब्ध अनेक दुर्लभ ग्रंथों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

पखवारा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम;-

1 सितम्बर,2022 : उद्घाटन-समारोह

2 सितम्बर, 2022: श्रुतिलेख प्रतियोगिता, संस्कृत-संभाषण शिविर का उद्घाटन एवं पुरुषोत्तमदास टंडन जयंती 

3 सितम्बर, 2022: व्याख्यान प्रतियोगिता एवं डा कामिल बुल्के जयंती 

4 सितम्बर, 2022: निबन्ध-लेखन प्रतियोगिता एवं ब्रज नंदन सहाय ब्रजवल्लभ तथा डा विष्णु किशोर झा बेचन जयंती 

5 सितम्बर, 2022: बाल-कवि सम्मेलन तथा डा श्याम नंदन किशोर जयंती 

6 सितम्बर, 2022: काव्य-कार्यशाला एवं कवि सम्मेलन 

7 सितम्बर, 2022: कथा-कार्यशाला एवं लघुकथा-गोष्ठी

8 सितम्बर, 2022:काव्य-पाठ प्रतियोगिता एवं लोक-भाषा-कवि सम्मेलन 

9 सितम्बर, 2022 : श्लोक गायन प्रतियोगिता एवं भारतेंदु जयंती 

10 सितम्बर, 2022 : देशभक्ति-गीत प्रतियोगिता एवं राजा राधिका रमण प्रसाद सिंह जयंती 

11 सितम्बर, 2022: साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, संस्कृत-संभाषण शिविर का समापन एवं केदारनाथ मिश्र प्रभात जयंती 

12 सितम्बर, 2022: दोहा-पाठ प्रतियोगिता एवं कवयित्री सम्मेलन 

13 सितम्बर, 2022: सकारात्मक भारत संकल्प एवं स्वतंत्रता का अमृतमहोत्सव 

14 सितम्बर, 2022: संस्कृत-संभाषण प्रतियोगिता एवं हिन्दी सेवी सम्मान समारोह

15 सितम्बर, 2022: समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network