रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 28 मई 2021 : औरंगाबाद : औरंगाबाद जिले के दाउदनगर में  बुधवार की रात्रि में दाउदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब जर्जर हो चुके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के प्रसव रुम के छत का निचला हिस्सा उखड़ कर नीचे गिर पड़ा.

वह तो गनीमत रहा कि जिस समय ऐसा हुआ, उससे महज कुछ मिनट पहले प्रसव रूम में एक गर्भवती महिला का प्रसव कराया गया था. प्रसव कराने वाली दो एएनएम नाम प्रसव कराने के बाद महिला को वार्ड में ला दिया था. स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि भवन का छत जर्जर एवं क्षतिग्रस्त स्थिति में पहुंच चुका है,जिसका निचला हिस्सा प्रायः टूट कर गिरते रहता है. यहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का कहना है कि डरे-सहमे काम कर रहे हैं. खासकर जब भी मूसलाधार बारिश और आंधी- पानी आता है तो डरते-सहमते हुये काम करता पड़ता है।

हालाँकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हमेशा इस अस्पताल का निरीक्षण करते रहते है ऐसे में जर्जर छत पर नजर नहीं पड़ना उनके औचक निरीक्षण और बेहतर व्यवस्था की बात पर सवाल खड़ा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network