अकोढ़ीगोला प्रखंड अररिया अरवल उत्तर प्रदेश औरंगाबाद कटिहार करहगर प्रखंड काराकाट प्रखंड किशनगंज कैमूर कोचस प्रखंड खगरिया गया गोपालगंज चेनारी प्रखंड जमुई जहानाबाद डेहरी अनुमंडल डेहरी प्रखंड तिलौथू प्रखंड दरभंगा दावथ प्रखंड दिनारा प्रखंड नवादा नालंदा नासरीगंज प्रखंड नोखा प्रखंड नौहट्टा प्रखंड पटना पश्चमी चम्पारण पूर्णिया बक्सर बांका बिक्रमगंज अनुमंडल बिक्रमगंज प्रखंड बिहार बेगूसराय भागलपुर भारत भोजपुर मधुबनी मधेपुरा महाराष्ट्र मुंगेर मुजफ्फरपुर मोतिहारी राजपुर प्रखंड रोहतास जिला रोहतास प्रखंड लखीसराय वैशाली शिओहर शिक्षा शिवसागर प्रखंड शेखपुरा संझौली प्रखंड समस्तीपुर सहरसा सारण सासाराम अनुमंडल सासाराम प्रखंड सिवान सीतामढ़ी सुपौल सूर्यपुर प्रखंड

सीoबीoएसoईo बोर्ड परीक्षा 2021 समयसारिणी : 4 मई से 10 जून तक होगी सीoबीoएसoईo 10, 12 बोर्ड परीक्षा ।

ByRohtas Darshan

Dec 31, 2020

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।

विद्यार्थी सीoबीoएसoईo की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून 2021 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के दौरान कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

शिक्षा मंत्री ने पहले ही ट्वीट कर बताया था कि वे 31 दिसंबर 2020 को परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेंगे। इस फैसले के बाद छात्रों को काफी राहत मिली है, स्टूडेंट अपनी तैयारी और अच्छे तरीके से कर पाएंगे।

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की घोषणा के बाद परीक्षा की डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगी। बताते चले की, इससे पहले शिक्षा मंत्री लाइव आकर स्टूडेंट्स के प्रश्नों के जवाब दे चुके हैं। वहीं सिलेबस की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड ने पहले ही 30 प्रतिशत सिलेबस कम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network