आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जुलाई 2022 : दिल्ली । ईद उल-अज़हा के अवसर पर लोग जामा मस्जिद पर नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए। देशभर में ईद-उल-अजहा का पर्व मनाया जा रहा है. बकरीद पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की और खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी. जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिले और बकरीद की मुबारकबाद दी. मुस्लिम समाज के घरों में पर्व को लेकर खासा देखने को मिल रहा है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक पर्व की खुशियां मना रहे हैं.

कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद रविवार को ईद-उल-अजहा की नमाज के लिए जामा मस्जिद में रौनक देखने को मिली। शिमला मस्जिद में नमाजियों ने एक साथ ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की। इस मौके पर बाजार में भी काफी रौनक रही। लोगों ने सेवइयों के साथ ही तिरंगा फेनी, डबल फेनी व लाल फेनी की खरीदारी जमकर की। इसके साथ ही खजूर, ड्राईफ्रूट, चॉकलेट की भी खूब बिक्री हुई।

मुस्लिमिया अहमद कमेटी शिमला के मिशनरी शब्बीर अहमद ने ईद के मौके पर सभी शहरवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही अमन, चैन और शांति पूर्वक जीवन जीने का संदेश दिया। शब्बीर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस सबसे मुश्किल समय था। अभी भी कोरोना महामारी का खतरा टला नहीं है। आज के इस पावन अवसर पर अल्लाह से यही विनती है कि इस भयंकर महामारी से छुटकारा मिले।

https://youtu.be/P_MU5gk5YkA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network