दो घोड़ों की सवारी कर रहे हैं मोदी– ओवैसी |

30 वर्षों मे शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के बदले डराकर लिया वोट – उपेंद्र कुशवाहा |

दावथ : अचानक लगे लाकडाउन के दौरान तेलंगाना व हैदराबाद मे रह रहे बिहारियोंं को घर घर जाकर राशन व दवा की व्यवस्था मैने और मेरी पार्टी ने किया। उन्हे अभाव का अहसास नहीं होने दिया । जबकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के अन्य हिस्सों मे फंसे बिहारियों को बिहार आने से रोक दिया था।वहीं बिहार के विधायक का बेटा जब कोटा मे फंसा था तो उसे चुपके से बिहार लाने की अनुमती नीतीश ने दे दिया । गरीब मजदुरों हजारों किलोमीटर भुखे प्यासे पैदल चलकर आए , कितने लोग रास्ते मे दम तोड़ गये,कितने ट्रेनो मे अपनी जान गंवा बैठे।मोदी जी दो घोड़ों की सवारी कर रहे है |


एक चिराग व दुसरा नीतीश |


दोनो को लड़ाकर भाजपा की सरकार बनाना चहते हैं।उक्त बाते एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी ने दावथ खेल मैदान मे एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कही ।आगे ओवैसी ने कहा कि आप यदि समर्थन देते है तो राईस मिलों को पुनः चालु कराया जाएगा ।
वहीं रालोसपा प्रत्यासी राजेश कुशवाहा को जीताने व उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व मे जीडीएसएफ की सरकार बानाने की अपील किया।


दुसरी तरफ रालोसपा अध्यक्ष व एलांयंस के मुख्यमंत्री कंडिडेट उपेंद्र कुशवाहा ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि,आपने 15 वर्ष बड़े भाई व 15 साल मझले भाई को मौका दिया। परंतु इस तीस वर्षों मे शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार की स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती गई । अब पांच साल छोटे भाई को दिजिए , मै शिक्षा मे सुधार कर शिक्षा को रोजगारोंमुख बनाउगां । तीस वर्षों तक केवल आपको हिंदु मुस्लिम , अगड़े पिछड़े के नाम पर डराकर वोट लिया गया। मै 15 महिने मे शिक्षा व स्वास्थ्य मे सुधार करके दिखा दुंगा। वहीं रालोसपा प्रत्यासी राजेश कुशवाहा ने कहा कि आप यदि पंखा छाप का बटन दबाकर मुझे जीताते हैं तो , मै दिनारा विधान सभा का तकदीर व तस्वीर बदल दुगां । मुझे एक बार मौका दिजिए। सभा को काराकाट प्रत्यासी मालती कुशवाहा , तरारी प्रत्यासी संतोष चंद्रबंशी , अनिल यादव , पूर्व प्रमुख राम अवध सिंह , हरिचरण सिंह , उमेश कुशवाहा , राजु प्रधान , संजय मेहता , रामजी राम , जफर हसन बिलग्रामी , राजेंद्र प्रभाकर आदि लोगों ने सम्बोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network