तिलौथू (रोहतास) सासाराम विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार कुशवाहा जब तिलौथू प्रखंड के क्षेत्र में भ्रमण पर निकले तो उनके किए गए कार्य को लेकर जनता में सरकार और अशोक कुमार के प्रति उत्साह देखने-सुनने को मिला रहा है।आधुनिक बिहार को गढ़ने में बिहार के सासाराम विधायक सरकार और जनता को संतुष्ट करने में सफल दिख रहे है । इस लिए जनता एक बार सासाराम विधानसभा से अशोक कुमार को एक बार सदन भेजने का मुड बना चुकी है ऐसा लगता है ।

तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के अमरा, पतलुका, हरनाचिति,मिर्जापुर ,हुरुका, पथरा, अनिलगर, सरैया, बिक्रम बिगहा, रकियाँ बिगहा, सेवहीँ, बड़िहा, महराजगंज, माला बीघहा आदि दर्जनों गांवों की जनता में उत्साह देखने को मिला। जब हमारे संवाददाता ने बीजेपी के जिला प्रवक्ता संजय तिवारी से प्रश्न किया – आखिर फिर से अशोक विधायक क्यों? तो उन्होंने बताया कि सासाराम विधानसभा क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने का काम किया गया है। कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी। हमारे द्वारा निमियाडीह चितौली पथ को चौड़ीकरण किया गया है। तिलौथू सासाराम सड़क को भी जिला परिषद से पीडब्ल्यूडी में रूपांतरित कर निर्माण करवाया। अब ये भी डबल हो रहा है। मिर्जापुर में 150 मेगावाट का ग्रिड लगवाया गया, जबकि पिक आवर में तिलौथू की ऊर्जा खपत अधिकतम 20 मेगावाट ही है। नीतीश सरकार में बिजली और सड़क की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। बिहार में 2005 में 800 मेगावाट खपत थी। उस में भी लोड शेडिंग होता था और आज 8200 मेगावाट खपत के बावजूद भी कहीं लोड शेडिंग नहीं होती। 120×132 का चितौली में ग्रिड बनाना मेरा अगला लक्ष्य है। प्रखंड का कोई ऐसा गांव नहीं बचा है जहां मेरी अनुशंसा से ग्रामीण सड़क नहीं बनी हो। तिलौथू प्रखंड के 75 फीसदी ग्रामीण पथ पीडब्ल्यूडी में कन्वर्ट करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network