• माँ गायत्री मंदिर में यज्ञ हवन के साथ संपन्न हुआ नौरात्री का पर्व |
  • आमजन का विचार, पूजा पंडाल पर प्रतिबंध तो बड़ी बड़ी रैली एवं जनसभाओं पर प्रतिबंध क्यों नही |
  • सासाराम (रोहतास)या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥

फजलगंज स्थित माँ गायत्री मंदिर में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नौरात्री के अष्टमी व नवमी के अवसर पर भक्तिपूर्ण वातावरण में शक्तिस्वरूपा नौ दुर्गा व माँ गायत्री की पूजा अर्चना के बाद यज्ञ हवन के साथ संपन्न हुआ।

माँ गायत्री मंदिर फजलगंज की मुख्य पुरोहित कलावती पांडेय ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सारी की सारी सामूहिक पूजा अर्चना बन्द है एवं आमजन घर पर ही माँ दुर्गा की पूजा व अर्चना यज्ञ हवन किया। सरकार के निदेशानुसार नवरात्रि के अवसर पर पंडाल में मूर्ति पूजा पर प्रतिबंध था, जिसको आम जन ने सहर्ष स्वीकार कर पालन किया,परन्तु लोगों के मन मे एक विचार सामने आया कि अगर पंडाल बना कर मूर्ति पूजा कोरोना संक्रमण होने के भय से प्रतिबंधित किया गया तो नेताओं की बड़ी बड़ी रैली व जनसभा जिसमे लाखों लोग शामिल हो रहे हैं वो प्रतिबंधित क्यों नही हुआ, जिससे ज्यादा कोरोना संक्रमण का भय ज्यादा है।
वैसे भक्त आदिशक्ति माँ दुर्गा की पूजा घर पर ही सपरिवार किये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network