न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 07 नवम्बर 2021 : भारतीय टीम सुपर-12 राउंड से ही बाहर हो गई । नौ साल बाद ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है। साल 2012 में टीम इंडिया श्रीलंका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने हर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट दौर में एंट्री की टूर्नामेंट के शुरुआती 2 मैच पाकिस्तान से 10 विकेट  से और न्यूजीलैंड से हारने के बाद आगाज तो बिगड़ा ही था. न्यूजीलैंड के हाथों अफगानिस्तान की हार ने उसके अंजाम को भी बेहतर नहीं होने दिया। टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से आउट हो चुकी है। T20 वर्ल्ड कप के 7 एडिशन में ये चौथी बार है जब भारत का बोड़िया-बिस्तरा ग्रुप स्टेज पर ही बंध गया है. ।2007 में टी20 चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया का पत्ता साफ हो गया है।

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि न्यूजीलैंड की टीम आज का मैच हार जाए। ग्रुप-2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के आठ-आठ अंक हैं। वहीं, भारत चार अंकों के साथ तीसरे और अफगानिस्तान भी इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारत को सोमवार को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। 

टी-20 विश्व कप में सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में आज न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड टीम की जीत भारत के लिए बुरी खबर लेकर आई। भारत अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है। इस जीत से न्यूजीलैंड के आठ अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी।इससे पहले इसी ग्रुप से पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। वहीं, ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालीफाई किया। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है। इसका फैसला पाकिस्तान और स्कॉटलैंड केे बीच होने वाले मैच के बाद होगा। भारत सोमवार को नामीबिया के खिलाफ खेलेगाभारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि न्यूजीलैंड की टीम आज का मैच हार जाए। ग्रुप-2 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के आठ-आठ अंक हैं। वहीं, भारत चार अंकों के साथ तीसरे और अफगानिस्तान भी इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। भारत को सोमवार को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलना है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 124 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में आठ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन 40 रन और डेवोन कॉन्वे 35 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन और डेरिल मिचेल ने 17 रन की पारी खेली। तीन विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। केन विलियमसन की कप्तानी में एक बार फिर न्यूजीलैंड की टीम किसी आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। इससे पहले टीम 2016 टी-20 विश्व कप, 2019 वनडे विश्व कप और 2021 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसमें से 2019 में टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी।

राशिद के 400 विकेट पूरेराशिद ने टी-20 फॉर्मेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम सबसे ज्यादा 553 विकेट हैं। इसके बाद सुनील नरेन 425 विकेट और तीसरे नंबर पर 420 विकेट के साथ इमरान ताहिर हैं। राशिद के डेब्यू के बाद से उनके अलावा किसी और गेंदबाज ने इस फॉर्मेट में 300 विकेट भी नहीं लिए हैं।
दोनों टीमें-अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network