रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 31 अक्टूबर 2021 : सासाराम : रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स मीट का समापन पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। जिस में सर्वाधिक 200 अंकों के आधार पर बिक्रमगंज अनुमंडल की टीम को ओवरऑल चैंपियन का खिताब दिया गया जबकि 162 अंकों के आधार पर सासाराम अनुमंडल की टीम उपविजेता रही विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को जिले के समाजसेवी एवं खेल प्रेमी सोनू पांडे उर्फ विवेक पांडे ने ट्रॉफी एवं पदक प्रदान किया इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय, जिला एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया आगत अतिथियों का स्वागत रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया इस बात की जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि सभी ग्रुपों के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को भी पुरस्कार प्रदान किया गया जिसमें बालिका अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में बिक्रमगंज की तान्या मिश्रा को ,बालिका अंडर 16 वर्ष आयु वर्ग में बिक्रमगंज की ही मुन्नी कुमारी को, बालिका अंडर-18 वर्ष आयु वर्ग में तिलौथू की निशी कुमारी को तथा बालिका अंडर 20 वर्ष आयु वर्ग में डेहरी की काजल कुमारी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। बालक वर्ग के 14 वर्ष आयु वर्ग में नारायण वर्ल्ड स्कूल जमुहार डेहरी के बजरंग बहादुर को, बालक 16 वर्ष आयु वर्ग में डेहरी के रौनक कुमार बालक 18 वर्ष आयु वर्ग में तिलौथू इंद्रपुरी के पंकज कुमार को तथा बालक 20 वर्ष आयु वर्ग में बिक्रमगंज के रौशन राज को सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया। इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में सत्येंद्र कुमार, रानू कुमार सिंह ,कुश कुमार त्रिपाठी, श्वेता सिंह, नेहा नाज़नीन, रीमा राज,नीलम कुमारी, सोनाली कुमारी, सुधीर कुमार महताब आलम, कुणाल कुमार ,मिथिलेश कुमार कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे ।ज्ञातव्य है कि इसी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जो मुजफ्फरपुर में 15 ,16 और 17 नवंबर को निर्धारित है उसमें चयनित खिलाड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे श्री विनय कृष्ण ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जो प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अखिले हैं उनको ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा वैसे चयनित खिलाड़ियों की सूची 5 सदस्यीय चयन समिति की बैठक मे मुहर लगने के बाद घोषित की जाएगी चयन समिति की बैठक 8 नवंबर को रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network