रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 14 नवम्बर 2021 : सासाराम : बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में मुजफ्फरपुर में 15 से 17 नवंबर तक आयोजित 87 वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतास जिला एथलेटिक्स टीम आज सासाराम से रवाना हुई ।इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि रोहतास की 65 सदस्यीय खिलाड़ियों की टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है।

रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं- बालक अंडर-14 आयु वर्ग में बजरंग सोनकर, आर्यन कुमार, ईशु कुमार ,रोहित कुमार, शुभम कुमार और कृष्णा कुमार शामिल है । बालक अंडर-16 आयु वर्ग में शैलेश कुमार, मिथिलेश कुमार ,अमन राज, पीयूष राज, मुकुंद राय, प्रदीप कुमार, आर्यन कुमार,अभिराज कुमार, रौनक कुमार दुबे, मोहम्मद फारुख और सोनू कुमार यादव शामिल हैं। बालक अंडर- 18 आयु वर्ग में अंकित कुमार ,लव कुमार ,पंकज कुमार, शाह फहद,प्रिंस तिवारी, आदर्श कुमार सिंह ,महेंद्र कुमार, रिशु कुमार शामिल हैं। बालक अंडर -20 आयु वर्ग में अमित कुमार ,रवि रंजन कुमार,इमरान हुसैन, आशीष कुमार सिंह ,मुन्ना कुमार, अजीत कुमार ,कुंदन कुमार, विकास राय शामिल है जबकि पुरुष वर्ग वर्ग में शशीकांत कुमार, रौशन राज, मोहम्मद मंजर हसन और अभय कुमार शामिल हैं। जबकि महिला वर्ग में कुल 28 खिलाड़ी शामिल हैं जिन में बालिका अंडर 14 आयु वर्ग में तानिया मिश्रा (बिक्रमगंज) रिशु कुमारी (खरारी) आशी कुमारी (द डीपीएस, बिक्रमगंज) गीतांजलि कुमारी (बिक्रमगंज) अंजली कुमारी ,(संझौली) शामिल है। बालिकाओं के अंडर 16 आयु वर्ग में लक्ष्मीना कुमारी और मुन्नी कुमारी (संझौली) अनामिका आर्य( तिलौथू) स्नेहा कुमारी, सृष्टि कुमारी ,आइरिश सिंह, मुस्कान (द डीपीएस, बिक्रमगंज) और रचना कुमारी( बिक्रमगंज) शामिल हैं बालिकाओं के अंडर 18 आयु वर्ग में निशा कुमारी, चांदनी कुमारी( तिलौथू) छोटी कुमारी ,किरण कुमारी ,मुस्कान कुमारी (प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कू तलत जहां, रानी कुमारी दुबे और आस्था चौहान (सासाराम) शामिल है। बालिका अंडर -20 आयू वर्ग में लक्ष्मी कुमारी( बिक्रमगंज) , नीतू कुमारी, पुशी कुमारी (गोटपा) शोभा कुमारी( नौहट्टा) शामिल है।

वहीं महिला वर्ग में ममता कुमारी ,काजल कुमारी और काजल कुमारी शामिल है इस संबंध में विनय कृष्ण ने बताया कि प्रतियोगिता में रोहतास जिले से 7 सदस्यीय तकनीकी पदाधिकारीयो का दल भी प्रतियोगिता को कराने के लिए प्रतिनियुक्त किये गये है। जिसमें कुश कुमार त्रिपाठी, सतेंदर कुमार, रानू कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, रामाकांत सिंह,अरविंद कुमार सिंह, श्वेता सिंह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network