फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया कार्यक्रम को जिले में गति प्रदान करने हेतु आज वर्चुअल तरीके से जिले के सभी प्रखंडो के नोडल शारीरिक शिक्षकों की एक वर्चुअल बैठक जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में वैसे शारीरिक शिक्षक शामिल थे जिन्हें जिले के सभी प्रखंडों में फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया के कार्यक्रम को सफल बनाने एवं गति प्रदान करने हेतु प्रत्येक प्रखंडों में दो दो नोडल शारीरिक शिक्षकों को नामित किया गया था । बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेनद्र प्रताप सिंह ने प्रखंड के नोडल शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कई दिशा निर्देश दिए उन्होंने शारीरिक शिक्षकों को यह निर्देश दिया कि वे प्रखंड के शारीरिक शिक्षकों के संपर्क में रहें और उन्हें फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया के कार्यक्रमों की जानकारी देकर उनका पंजीयन कराना और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु उन्हें प्रशिक्षित करते रहे। बैठक में जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने कहां की ऐसे कार्यक्रमों की सफलता आप सभी शिक्षकों के कंधों पर है आप सभी शारीरिक शिक्षकों को प्रोत्साहित करें और उन्हें समाज के लिए लाभकारी कार्यक्रमों हेतु प्रोत्साहित करते रहें यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और यह आपके आपके सक्रियता के बिना संभव नहीं है।इस वर्चुअल बैठक में जिला नोडल शारीरिक शिक्षक के रूप में नामित शारीरिक शिक्षा शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालय पचपोखरी के विनय कुमार ने बैठक में शामिल प्रखंड नोडल शिक्षकों को फिट इंडिया मूवमेंट और खेलो इंडिया कार्यक्रम को सुचारू ढंग से संचालित करने हेतु प्रशिक्षण दिया । इस बैठक में बिहार शिक्षा परियोजना के मीडिया कोऑर्डिनेटर जिया उल हक ने भी कार्यक्रम को संचालित करने के लिए दिशा निर्देश दिए बैठक में मुख्य रूप से अगले माह आयोजित होने वाली फिट इंडिया स्कूल वीक एवं ई-पाठशाला से संबंधित बातों पर चर्चा की गई ज्ञातव्य है कि अगले माह से फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया स्कूल सप्ताह का आयोजन करना है। इस फिट इंडिया स्कूल सप्ताह में खेलकूद मनोरंजक एवं कई तरह के स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से बच्चो के बीच कराने हैं।

बैठक में मुख्य रूप से अकोढ़ी गोला प्रखंड से आशुतोष कुमार, शक्ति पासवान नौहट्टा प्रखंड से सत्येंद्र कुमार, रविंद्र राम, रोहतास प्रखंड से सतीश कुमार और बिहारी शर्मा, राजपुर से चंद्रभूषण प्रसाद ,नासरीगंज से बिलाल अहमद काराकाट से कुश कुमार त्रिपाठी और धर्मेंद्र तिवारी बिक्रमगंज से शशी कुमार ,दावथ से लाल जी पासवान कोचस से पारस पासवान करगहर से जयशंकर कुमार और मिथिलेश कुमार सासाराम से राजगृही राम मनोज कुमार चेनारी से वरुण कुमार और नोखा से विकास कुमार और श्री कृष्ण दुबे जी संझौली से सुरेंद्र कुमार ,राम विलास सिंह , दिनारा से मदन कुमार और अजय कुमार ,सुरपुरा से प्रवेश सिंह आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network