रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : करगहर (रोहतास)। स्थानीय जगजीवन स्टेडियम में 72 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच त्रिभुवन स्पोर्ट्स क्लब करगहर बनाम भीमराव अंबेडकर क्लब नसेज के बीच खेला गया। उद्धघाटन अररुआ पंचायत के मुखिया राजू सिंह ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि फुटबॉल मैच समरसता का प्रतीक माना जाता है। जिसमें सभी जाति धर्म के लोग आपस में मिलजुल कर आनंद लेते हैं। इस अवसर पर बोलते हुए मुखिया ने कहा कि सबसे बड़ा देश है। इसके प्रति सभी देशवासियों को समर्पण भाव से काम करते रहना चाहिए। करगहर के युवा समाजसेवी सत्यम पांडेय एवं युवा समाजसेवी सह मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच करगहर बनाम नसेज के बीच खेला गया। 1 घंटे के खेल में कोई भी टीम गोल नहीं मार सकी। अंतः रेफरी पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह के द्वारा ट्राई ब्रेकर में दोनों टीमों द्वारा मारे गए पेनाल्टी में करगहर एक गोल से जीत हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच नसेज टीम को दिया गया। मौके पर पूर्व उप प्रमुख गुलबासो पांडेय, ब्राम्हण एकता मंच के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र तिवारी, धनंजय पांडेय, जयगोपाल सिंह यादव,दीपक रंजन वर्मा, जितेन्द्र कुमार ,बच्चा सिंह यादव, सोनू सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network