शादी विवाह  10 बजे तक ही करने होंगे खत्म।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 29 अप्रैल 2021 : डेहरी ऑन सोन । शहर में कोरोना संक्रमण इतना तेजी से अपना पैर पसार रहा है ऐसे लोग खुद से सतर्क नहीं हो रहे है। बिहार सरकार द्वारा गुरुवार से नए गाइडलाइन 4 बजे शाम से सभी दुकानें बंद कराने का निर्देश के बाद गुरुवार को जब दुकानदार इसका पालन करते नहीं दीखे तो 4 बज के 10 मिनट में डेहरी एसडीएम सुनील कुमार अपने दल बल के साथ जब सड़क पर उतरे तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। धड़ाधड़ दुकानों के सटर बंद होने लगे। सभी दुकान बंद कर इधर-उधर भागने लगे। एसडीएम ने कुछ दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कल से किसी भी दुकान को 4 बजे के बाद खुला देखा गया तो उन्हें सील किया जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने पूरे डेहरी बाजार पैदल ही घूम कर सभी को सख्त चेतावनी देते हुए कोरोना संक्रमण बचाओ को लेकर लोगों को जागरूक किया वही एसडीएम जब सब्जी मंडी 12 पत्थर दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे तो सब्जी मंडी में इतना भीड़ को देखकर भड़क उठे सभी सब्जी विक्रेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि कल से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी दुकाने लगेगी और शाम 4 बजे से पहले ही आप अपनी दुकानें बंद कर देंगे। सभी दुकानदार माक्स पहनेंगे  नहीं तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी। वही एसडीएम ने बताया कि गुरुवार से 4:00 बजे सभी दुकानों को बंद करना है तथा 6:00 बजे शाम से अपने घरों में रहना है। क्योंकि बिहार सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है यह नाइट कर्फ्यू सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। इस नाइट कर्फ्यू में 10:00 बजे तक शादी विवाह के लिए समय दिया गया है। 10:00 बजे के बाद शादी विवाह पर नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी विवाह में डीजे पर प्रतिबंध है ।अगर कोई भी इस नियम को तोड़ेगा तो उस की दुकानें सील की जाएगी तथा नियम तोड़ने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण इतना तेजी से फैल रहा है जिसमें आप सब का साथ चाहिए तभी प्रशासन अच्छा कार्य करने में सफल होगा। अपने घरों में रहकर सुरक्षित रहिए और जरूरत पड़े तो घर से बाहर निकलिए माक्स जरूर पहनकर । इस मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋतिक, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता सिटी मैनेजर मनोज भारती के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network