बल काढ़ा वितरण का लगातार 27वाँ दिन लाभार्थी ने बताया काढ़ा सेवन से संक्रमण में सुधार

काढ़ा सामग्री:- गिलोय, गुड़, सेंधा नमक, दालचीनी, अदरक, लौंग, गोल मिर्च, अजवाइन

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 31 मई 2021 : सासाराम : समाज हित के लिए समर्पित संस्था सबल कोविड 19 के दूसरे लहर में भी भरपूर जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए सासाराम के कोविड वार्ड में काढ़ा पिलाकर संक्रमण को रोकने का निर्णय लिया गया और जैसे जैसे संक्रमित लोग को लाभ पहुंचने लगा वैसे वैसे काढ़ा वितरण का दायरा और मात्रा बढ़ाया जाने लगा चारो तरफ से सकारात्मक समर्थन की वजह से आज काढ़ा वितरण का 27वाँ दिन पूरा हुआ। इ

स काढ़ा वितरण के अनूठे सेवा को देखकर शहर के लोग स्वयं से जुड़े एवम जुड़कर स्वयं काढ़ा सामग्री की जानकारी लेते गए बहुत लोग तरीका जानकर इस काढ़ा को अपने घर पर प्रयोग में लाने लगे तो कुछ लोग सामने आकर काढ़ा सामग्री उपलब्ध कराने में सहयोगी बने। काढ़ा वितरण के अभियान को इतना लम्बे समय तक जारी रखने की प्रेरणा मरीजों के संक्रमण दर में कमी एवम मरीजों से काढ़ा का सकारत्मक प्रभाव की प्रशंसा रहा जिससे टीम सबल को यह वितरण नियमित रखने के लिए ऊर्जा प्रदान करता रहा |

आज स्वयं इस काढ़ा वितरण के लाभ को सासाराम सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार सर ने बताया कि इस टीम सबल के काढ़ा का प्रभाव मरीजों के लिए संक्रमण के प्रभाव को रोकने में सहयोगी साबित हुआ है और सदर अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. के एन तिवारी ने कहां कि काढ़ा लोगों के लिए संजीवनी की तरह रहा है जिसके चलते कोरोना के मरीज उनके परिजन एवं आमजन में भी इम्यूनिटी लेवल बढ़ाने में बहुत ही कारगर साबित हुआ है जिसके लिए टीम सबल बधाई का पात्र है एवम मरीजों से बातचीत के दौरान उनके परिजन एवम मरीज स्वयं इस बात को बताए की काढ़ा इस महामारी मे उनके लिए सुरक्षा कवच बना रहा। टीम सबल के सभी सदस्य इस बात से काफी प्रसन्न है कि यह नेक कार्य अद्भुत तरीके से जीवनदायी बनेगा यह उम्मीद से परे रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network