लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सौजन्य से एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सासाराम के सहयोग से सासाराम रेलवे स्टेशन एवं सदर अस्पताल में लगाया गया कोरोना जाँच केंद्र।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 जनवरी 2022 : सासाराम : सासाराम रेल्वे स्टेशन एवं सासाराम सदर अस्पताल में ब्लड बैंक के समीप पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सासाराम के सहयोग से एवं लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सौजन्य से कोरोना जाँच सहायता केंद्र का उद्घाटन रोहतास ज़िला के प्रसिद्ध शिक्षाविद सह लायंस इंटर्नैशनल के पूर्व ज़िलापाल लायन डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा ने फ़ीता काट कर किया।

https://youtu.be/pBmhsXhWq4I

विधिवत उद्घाटन के पश्चात डॉक्टर वर्मा ने बताया कि रोहतास ज़िला में लायंस क्लब वर्ष 1966 से ही निस्स्वार्थ भावना से कार्य करता आ रहा है। जिसके तहत स्थायी एवं अस्थायी प्रोजेक्ट सदस्यों के सहयोग के माध्यम से किए जाते रहे है। सासाराम रेल्वे स्टेशन एवं सदर अस्पताल में कोरोना जाँच केंद्र के स्थापना से स्वास्थ्य कर्मीयों को इस ठंड में बहुत ही राहत मिलेगी जिसके फलस्वरूप रोहतास ज़िला में कोरोना जाँच पहले से भी अच्छे तरीक़े से सुचारु रूप से स्वास्थ्य कर्मी एवं फ़्रंट लाइन वर्कर कर पाएँगे।लायंस क्लब हमेशा से ही सरकार के स्वास्थ्य एवं शिक्षा से सम्बंधित नितियो में सक्रियता से सहयोग करता आया है एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध कराते आया है।

लायंस क्लब ओफ़ सासाराम के अध्यक्ष लायन एम॰जे॰एफ़॰रोहित वर्मा ने कहा की लायंस क्लब ने इस वर्ष ज़िला प्रशासन के साथ अनेको स्थायी प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है जिसने पोस्ट ऑफ़िस चौराहे पर पुलिस सहायता केंद्र का निर्माण एवं सासाराम रेल्वे स्टेशन पर कोरोना जाँच केंद्र का निर्माण अहम है इसी प्रकार यदि कोरोना वाइरस की तीसरी लहर आती है तो लायंस क्लब हमेशा की तरह ज़िला प्रशासन का सहयोग सक्रियता के साथ करेगा।

सचिव लायन अभिषेक कुमार राय ने कहा की लायंस क्लब का मूल उद्देश्य निहसवार्थ भावना से सेवा करना है जिसके लिए सभी सदस्य वचनबद्ध है।

इस कोरोना जाँच केंद्र में सदर अस्पताल के चिकित्सकों की टीम में डी आई ओ डॉ आर के पी साहू, सदर प्रखंड के प्रभारी डॉ संतोष कुमार, डॉ अफाक अहमद, डॉ सचीन , दिवाकर पाठक एवं अस्जद इक़बाल सागर सहित लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के अध्यक्ष रोहित वर्मा , सचिव अभिषेक कुमार राय , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , डॉक्टर दिनेश शर्मा , अक्षय कुमार , विजीत कुमार बंधुल, किशोर कुमार कमल , पवन कुमार प्रिय, रजनीश पाठक , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , संजय मिश्रा , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , सुभाष कुमार कुशवाहा, धनंजय सिंह , कुमार विकास प्रकाश , चंदन राय, डॉक्टर जावेद अख़्तर , एवं निखिल आदित्य ने अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network