रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2021 : उत्तर प्रदेश : मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में सामुदायिक भोजनालयों के संचालन पर जोर देते हुए घोषणा की, कि राज्य के हर जिले में सामुदायिक भोजनालय खोले जाएंगे। यह निर्देश कोरोनावायरस की वजह से दिए गए हैं। ‌इस कोरोना के कारण कहीं भी किसी श्रमिक, ठेला, दिहाड़ी मजदूर या अन्य को भोजन की समस्या ना हो इसलिए इन भोजनालयों की आवश्यकता है।

कर्फ्यू के दौरान आवश्यक व अनिवार्य सेवाएं हालांकि जारी रहेंगी
आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादन आयुक्त के स्तर से इस संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कोई भोजन की कमी के कारण परेशान ना हो इस बात का खास ख्याल रखा जाना चाहिए।कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक व अनिवार्य सेवाएं हालांकि जारी रहेगी। दूसरी ओर घरों में जो लोग आइसोलेट हैं उनके लिए जिलों में एक-एक ऑक्सीजन रिफलर होना चाहिए तथा उन्हें घर में आइसोलेट मरीजों के लिए नामित किया जाए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानव संसाधन की व्यवस्था की जाए। इसके साथ मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ वाराणसी में गाड़ियों के सहयोग से एक नया अस्पताल बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network