रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : 03 जुलाई 2021 : पटना : CBSE Class 12 Results 2021 Latest Update: सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 2021 घोषणा से पहले बिहार के सीबीएसई स्कूलों ने ग्रेस मार्क्स के जरिए कक्षा 12 के 4,500 से अधिक छात्रों को प्रमोट किया है। विशेष रूप से, छात्रों को ये ग्रेस मार्क्स सीबीएसई की मॉडरेशन पॉलिसी के तहत दिए गए हैं जिसमें पास होने के लिए कुछ अंकों से कम पड़ने वाले छात्र को बढ़ावा देने का प्रावधान है ।

यह बड़ा फैसला स्कूल रिजल्ट कमेटी ने लिया है, जिसमें बोर्ड से संबद्ध 665 स्कूलों के 4,655 छात्रों को पांच अंक तक की मोहलत दी गई है। बताया गया कि स्कूल रिजल्ट कमेटी की ओर से इस फैसले से प्रदेश में कक्षा 12 के छात्रों का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत बढ़ेगा। सिर्फ कक्षा 12 से ही नहीं कक्षा 11 के करीब 4,400 छात्रों को भी प्रमोट किया गया है, जिन्हें अन्यथा कक्षा दोहरानी होगी।

बिहार में सीबीएसई से संबद्ध 1,101 स्कूलों में से लगभग 547 स्कूलों ने कक्षा 12 में 4376 छात्रों को बढ़ावा देने के लिए इस मॉडरेशन पॉलिसी का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट्स के अनुसार करीब 8-10 छात्रों को ग्रेस मार्क्स की जरूरत थी ।

भले ही कई राज्य बोर्डों ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी थीं, लेकिन बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने मार्च में परीक्षाएं आयोजित की थीं और पिछले महीने परिणाम भी घोषित कर दिए गए थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network