लायंस क्लब इंटर्नैशनल के ज़िला 322 A से एकमात्र रोहित वर्मा बने प्रमाणित YLLI फ़ैकल्टी।

रोहतास दर्शन न्यूज़ नेटवर्क : सासाराम : लायंस क्लब इंटर्नैशनल के बैनर तले नए लायन सदस्यों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रमाणित प्रशिक्षक के लिए बिहार , झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल एवं सभी उत्तर पूर्वी राज्यों से लायन सदस्यों को मनोनीत कर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था जिसमें उपरोक्त सभी राज्यों से 88 सदस्य प्रशिक्षण लिए थे। तत्पश्चात् उन सभी लायन सदस्यों का ऑनलाइन परीक्षा लिया गया एवं उन सबो ने विडीओ प्रस्तुतीकरण दिया। जिसमें लायंस इंटर्नैशनल के ज़िला 322 A में सिर्फ़ रोहित वर्मा का चयन प्रमाणित प्रशिक्षक के तौर पर किया गया है। ज़िला 322 A का पूरा झारखंड राज्य एवं बिहार राज्य का रोहतास ज़िला , औरंगाबाद ज़िला कैमुर ज़िला एवं गया ज़िला अंग है। लायन रोहित वर्मा ने वर्ष 2014 में लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम की सदस्यता ग्रहण किया था जिसके बाद उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें क्लब का अध्यक्ष सर्व सहमति से 2016 में नियुक्त कर दिया गया एवं 2017-18 में ज़ोन चेयरमैन के पद पर जिलापाल माधव लखोटिया ने मनोनीत किया था। वर्ष 2020-21 के लिए वर्तमान जिलापाल राजेश गुप्ता पवन ने रोहित वर्मा को रीजन चेयरमैन के लिए मनोनीत किया है साथ ही वह लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के वर्तमान अध्यक्ष भी है।

लायन रोहित वर्मा के इस उपलब्धि से ज़िला 322 A के पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस॰पी॰ वर्मा ने बँधायी एवं आशीर्वाद देते हुए कहा की लायंस क्लब में नए लोगों को जोड़ने एवं नए सदस्यों को प्रशिक्षण देने से सदस्यों के बीच लायंस क्लब इंटर्नैशनल के मूल उद्देश्यों को समझने में सहूलियत होगी। जिसके फलस्वरूप सामाजिक कार्यों में तेज़ी आएगी एवं समाज के अंतिम पायदान पर मदत पहुँचने में आसानी होगी।

लायन रोहित वर्मा ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने पिता पूर्व जिलापाल डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा को देते हुए कहा की बचपन से ही लायंस क्लब बैठकों में उपस्थित होने से लायंस क्लब के मूल आधारों को समझने में मदत मिली है साथ ही लायंस क्लब इंटर्नैशनल के ई॰एल॰एल॰आई॰ एवं आर॰एल॰एल॰आई॰ प्रशिक्षण करने से लायंस इंटर्नैशनल के मूल आधारों को समझने में बहुत मदत मिली है।

इस अभूतपूर्व सफलता पर लायंस क्लब ऑफ़ सासाराम के सचिव अभिषेक कुमार राय , पी॰आर॰ओ॰गौतम कुमार , डॉक्टर दिनेश शर्मा , अक्षय कुमार , मार्कण्डेय प्रसाद , डॉक्टर मिराजूल इस्लाम , राकेश रंजन मिश्रा , विजीत कुमार बंधुल, कृष्णा कुमार , किशोर कुमार कमल , पवन कुमार प्रिय, रजनीश पाठक , समरेंद्र कुमार , अरविंद भारती , संजय कुमार , सूरज अरोरा , नागेंद्र कुमार , गिरीश चंद्रा , किशन चंद्रा , डॉक्टर गिरीश मिश्रा , रजनीश कुमार पाठक , संजय मिश्रा , डॉक्टर राकेश तिवारी , डॉक्टर विजय कुमार , रोहित कुमार , विवेक जयसवाल , नीरज कुमार , सुभाष कुमार कुशवाहा, सत्यनारायण सिंह , प्रशांत कुमार, धनंजय सिंह , धनेंद्र कुमार , डॉक्टर सरोज कुमार , डॉक्टर के॰पी॰सिंह , अंजनी कुमार राय , कुमार विकास प्रकाश , निलेश कुमार , अनिल कुमार शर्मा , रविंद्र कुमार , आनंद सिंह , श्याम सुन्दर जयसवाल , अंजनी कुमार , धनंजय कुमार , चंदन राय, डॉक्टर जावेद अख़्तर , तेज नारायण पटेल एवं सुनील कुमार ने शुभकामनाएँ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network