सासाराम : ज़िला मुख्यालय सासाराम स्थित शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट , सासाराम के द्वारा संचालित संत पॉल स्कूल के परिसर में 300 विद्यार्थियों की क्षमता एवं अत्याधुनिक सुविधा से लैस जल्द ही बनेगा भव्य हॉस्टल। उक्त बातें विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर एस॰पी॰ वर्मा ने बताया।

संत पॉल स्कूल की स्थापना सन 1987 में रोहतास ज़िला के विद्यार्थियों में शिक्षा में गुणवत्ता के उद्देश्य से किया गया था। संत पॉल स्कूल रोहतास ज़िला मुख्यालय सासाराम के अभिभावकों का पसंदीदा शैक्षणिक संस्थान है , जिसमें हॉस्टल की सुविधा अभिभावकों की माँग पर वर्ष 2016 में 50 विद्यार्थियों के लिए किया गया था। जिसे अभिभावकों ने बहुत सराहा था। संत पॉल स्कूल के वर्तमान हॉस्टल में जगह ख़ाली नहीं होने के अभिभावकों को निराश होना पड़ता था। कोरोना काल के दौरान अभिभावको के द्वारा विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन डॉक्टर एस॰पी॰वर्मा से निरंतर भव्य हॉस्टल बनाने की माँग की जा रही थी जिसपर संज्ञान लेते हुए संत पॉल स्कूल के परिसर में निर्माण कार्य हेतु प्लानिंग लगभग तैयार हो गयी है। बहुत जल्द भवन निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। इस हॉस्टल के बनने से दूर दराज़ के विद्यार्थियों को दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा अपने गृह ज़िला में ही सभी सुख सुविधा के साथ कड़े अनुशासन के तहत पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध होगी।

ज्ञात हो की वर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट , सासाराम के द्वारा रोहतास जिला के नोखा प्रखंड के मेयारी बाजार ग्राम में बी० एड० कॉलेज , सिद्धेश्वर कॉलेज ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन एवं सी० बी० एस० ई० दिल्ली से सम्बद्धता प्राप्त सिद्धेश्वर पब्लिक स्कूल संचालित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network