Choice Based Credit System (CBCS) एवं Semester System के आधार पर सत्र 2023-2027 से चार वर्षीय स्नातक कोर्स होगा लागू, राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में चार वर्षीय स्नातक कोर्स लागू करने के संबंध में समीक्षा बैठक की

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 मई 2023 : पटना: महामहिम राज्यपाल-सह-कुलाधिपति श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के विश्वविद्यालयों में Choice Based Credit System (CBCS) एवं Semester System के आधार पर सत्र 2023-2027 से चार वर्षीय स्नातक कोर्स ससमय प्रारंभ करने के संबंध में राजभवन में विभिन्न कुलपतियों एवं शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की तथा सभी प्रक्रियाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निदेश दिया।

बैठक में ललित नारायण मिथिला वि०वि०, पटना वि०वि०, नालन्दा खुला वि०वि०, पाटलिपुत्र वि०वि० व वीर कुँवर सिंह वि०वि० के कुलपतिगण, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री दीपक कुमार सिंह एवं सचिव श्री वैद्यनाथ यादव, राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री रॉबर्ट एल० चोंग्थू, बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद् के अकादमिक सलाहकार प्रो० एन०के० अग्रवाल, राज्यपाल सचिवालय के संबंधित पदाधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network